फाइजर वैक्सीन.. अप्रभावी होने के लेकर मांगी माफी.. विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर खरीदने बनाया था दबाव…

भारत के सूचना और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दावोस में पत्रकार द्वारा फाइडर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से पूरे गए सवालों का वीडियो साझा करते हुए एक ट्वीट कर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पी चिदंबरम और जयराम रमेश पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि तीनों भारत में विदेशी वैक्सीन को बढ़ावा दे रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार पर विदेशी वैक्सीन खरीदने के लिए दबाव बनाया था।

रिबेल न्यूज के एक पत्रकार ने अल्बर्ट बोर्ला से कई सवाल पूछे। जिनमें से एक सवाल यह था कि निर्माता कंपनी ने इस तथ्य को क्यों गुप्त रखा कि फाइजर की वैक्सीन ने वायरस के ट्रांसमिशन को नहीं रोका। हालांकि फाइजर प्रमुख ने इन सवालों को बार-बार टाल दिया और उन्हें महज ‘धन्यवाद और आपका दिन शुभ हो’ कहते हुए ही सुना गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकार को यह सवाल पूछते हुए सुना गया कि आपने (फाइजर) कहा था कि यह 100 फीसदी प्रभावी थी, फिर 90 फीसदी, फिर 80 फीसदी, फिर 70 फीसदी, लेकिन अब हम जानते हैं वैक्सीन ट्रांसमिशन को नहीं रोकती है। इस जानकारी को आपने गुप्त क्यों रखा ?

सवाल यह भी पूछा गया कि जिन देशों को अप्रभावी वैक्सीन बेचा गया है, क्या उनको रुपये वापस किये जायेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *