यामी गौतम ने शादी में खुद किया मेकअप
यामी गौतम ने हालिया इंटरव्यू में पति आदित्य धर से शादी के निजी पहलुओं पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कोई फिल्मी प्रपोजल नहीं था और उन्होंने खुद मेकअप किया था। यह सादगीपूर्ण लव स्टोरी फैंस को इंस्पायर कर रही है।

रिश्ते की शुरुआत
यामी और आदित्य का रिश्ता 2018 की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर मजबूत हुआ। यामी ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से कहा, “कोई ड्रामेटिक प्रपोजल नहीं था। आदित्य की सादगी ने मुझे आकर्षित किया। हमें बस पता था कि हम शादी करेंगे।” दोनों परिवारों की सहमति से रिश्ता आगे बढ़ा।
सादगीपूर्ण शादी
2021 में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में इंटीमेट सेरेमनी हुई। यामी ने देवदार के पेड़ों और पहाड़ियों वाली जगह चुनी। सिर्फ परिवार वाले थे। उन्होंने कहा, “मैं प्रकृति से घिरी सादगी चाहती थी, बिना दिखावे के।” मां की पुरानी साड़ी पहनी, नानी का पारंपरिक रीड़ा दुपट्टा और पहाड़ी नथ लगाया।
खुद किया मेकअप
यामी ने खुलासा किया, “मैंने अपना ब्राइडल मेकअप खुद किया। लगा था मुश्किल होगा, लेकिन आसान निकला। सुरीली ने बाल स्टाइल किए।” यह फैसला उन्हें अपनी मां जैसी बनाना चाहती थीं। यामी बोलीं, “उस पल कुछ बदलना नहीं चाहती थी।”
आदित्य की केयरिंग नेचर
आदित्य को यामी दुर्लभ पति बताती हैं। ‘आर्टिकल 370’ प्रमोशन के दौरान प्रेग्नेंट होने पर उन्होंने कम्फर्ट तकिया दिया। ‘उरी’ सेट पर जमीन पर खाना खाते देख कुर्सी ऑफर की। यामी ने कहा, “आज के दौर में ऐसे पार्टनर मिलना मुश्किल है।”
फैंस की प्रतिक्रिया
यह खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फैंस ने सराहा, “ट्रू लव सिम्पल होता है।” ‘धुरंधर’ की सफलता के बीच यामी का यह इंटरव्यू उनके पर्सनल लाइफ को हाइलाइट करता है। यह सादगी की मिसाल बन गया।
…. अनमोल रिश्ते ….
साभार -सोशल मीडिया


