सतीश चंद्र मिश्रा : कांग्रेस.. शर्मनाक झूठ की काली आंधी.. देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई CIA के एजेंट थे…

पूरा देश पिछले लगभग दो दशक से एक शर्मनाक झूठ की काली आंधी के घेरे में है, उससे घिरा हुआ है। वह झूठ यह है कि, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई CIA के एजेंट थे और भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर हमले की जानकारी उन्होंने पाकिस्तान को पहले ही दे दी थी तथा पाकिस्तान में सक्रिय भारत की रॉ के सभी एजेंटों की जानकारी भी पाकिस्तान की सरकार को दे दी थी। यह खबर इतने सुव्यवस्थित तरीके से प्रसारित करवाई गई कि, लगभग पूरे देश में यह स्थापित कर दिया गया कि, मोरारजी देसाई CIA एजेंट थे और उन्होंने ही उपरोक्त देशघाती कुकर्म किया था।

Veerchhattisgarh

मेरे गले के नीचे यह झूठ कभी नहीं उतरा। अतीत में इसपर पोस्टें भी लिख चुका हूं क्योंकि तत्कालीन परिस्थितियां और तथ्य ऐसा कोई संकेत नहीं करते। लेकिन जब सरकार किसी अफ़वाह को फैलाना चाहती है तो उससे लड़ना असंभव होता है।
लेकिन सप्ताह भर पूर्व, पूर्व रॉ अधिकारी आरके यादव का एक पॉडकास्ट रिकॉर्ड हुआ था, जिसे मैंने कल रात देखा तो मुझे गहन संतोष की अनुभूति हुई। उन्होंने अपने पॉडकास्ट में बहुत साफ शब्दों में मोरारजी देसाई पर लगे उस घृणित आरोप को तो नकारा ही, साथ ही साथ यह भी बताया कि, CIA का एजेंट कौन नेता था। उन्होंने उसका नाम भी बहुत स्पष्ट शब्दों में बताया।
मैं इसीलिए हवा में नहीं बहता, अपने स्तर से परिस्थितियों और तथ्यों का आंकलन करता हूं।
पॉडकास्ट में देखिए आरके यादव का वह सनसनीखेज खुलासा, जो मोरारजी देसाई को खलनायक बनाने के सफल कांग्रेसी षड्यंत्र की धज्जियां उड़ा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *