दिलीप सी मंडल : भारत रत्न.. राष्ट्र ने उन्हें सामूहिक तौर पर श्रेष्ठतम योग गुरु के तौर पर स्वीकारा
आधुनिक युग के सबसे बड़े योग गुरु बाबा रामदेव को भारत रत्न! आपकी राय?
जिस व्यक्ति ने भारतीयों और विश्व नागरिकों को स्वस्थ रहने की ओर सबसे अधिक प्रेरित किया और जिनके प्रभाव को हर जगह, हर मोहल्ले में महसूस किया जा सकता है वे हैं रामकिशन यादव या बाबा रामदेव।
लाखों बुजुर्ग महिलाएं उनके प्रभाव के कारण सुबह सुबह टहलती, कसरत करती नज़र आती हैं। ये मामूली बात नहीं है। एक आदमी को प्रभावित करना भी अक्सर मुश्किल होता है। बाबा का प्रभाव करोड़ों लोगों पर है।
राष्ट्र ने उन्हें सामूहिक तौर पर श्रेष्ठतम योग गुरु के तौर पर स्वीकार किया है।
उनकी तमाम विधियों से सहमत होना ज़रूरी नहीं है। मेरी तो उनसे गंभीर असहमतियाँ रही हैं। मेरा ज़्यादा ज़ोर इस बात पर है कि इलीट और शहरी मिडिल क्लास के लोग ठूँसकर खाना बंद करें और चीनी-गुड़-कोल्ड ड्रिंक्स का त्याग करें। कार्ब कम खाएँ और जिम जाएँ। बाबा का अपना तरीक़ा है।
लेकिन ये निर्विवाद सत्य है कि बाबा ने करोड़ों लोगों को स्वस्थ रहने को प्रेरित किया है।
आज नहीं भी तो आगे चलकर, वे आम राय से भारत रत्न के हकदार माने जाएंगे। ये मेरी निजी मान्यता है।
-श्री दिलीप सी मंडल के पोस्ट से साभार।
