दयानंद पांडेय : नरेंदर के बाद अब ट्रंप भी सरेंडर.. राफ़ेल से सावरकर तक माफ़ी मांगने का आख़िर उनका शानदार रिकार्ड

राहुल गांधी के डायलाग का सहारा लें तो नरेंदर के बाद अब ट्रंप भी सरेंडर कर गया है l आज अभी अमरीकन एयर बेस पर ईरान के तमाम हमले के बाद अमरीका ने कहा है कि वह ईरान के हमलों का कोई जवाब नहीं देगा l अमरीका ने कहा है कि इन हमलों में उस का कोई नुक़सान भी नहीं हुआ है l

Veerchhattisgarh

सुबह ईरान का कहना था कि अमरीका के हमले में उस का कोई नुक़सान नहीं हुआ है l ट्रंप के दावे लेकिन ईरान से अलग थे l ट्रंप के झूठ की छवि के चलते ईरान की बात भी लोग मान ले रहे थे l पर अभी कतर और इराक़ के अमरीकी एयर बेस पर हुए हमले ने ईरान की सचाई की क़लई खोल दी है l पर ट्रंप के झूठ की बहार अब भी तारी है l एक कांग्रेस को छोड़ कर ट्रंप की बात को कोई मानने को तैयार नहीं l

ईरान का बयान आ रहा है कि हम ने बदला ले लिया है l कुवैत , बहरीन , सीरिया जैसे बहुत सारे देश अपने एयरबेस धड़ाधड़ बंद करने का ऐलान करते जा रहे हैं l ट्रंप ने स्पेशल मीटिंग शुरू कर दी है l भारत के सेक्यूलरजन लिख रहे हैं कि इजराइल, ईरान के आगे युद्ध रोकने के लिए गिड़गिड़ा रहा है l गोया यह सेक्यूलरजन किसी और ग्रह पर रहते हैं l जाने कहां से , किस सपने से ऐसी ख़बरें गढ़ते रहते हैं l इन के आनंद का सबब ही कुछ और है l

अजब मंज़र है l
————————————————–
दिल्ली के जामा मस्जिद के आसपास के तमाम लोगों से बातचीत का एक वीडियो अभी देखने को मिला l क्या स्त्री , क्या पुरुष , बच्चे , युवा सब के सब लोग इंसानियत की बात करते मिले l सुन कर अच्छा लगा l सभी की स्क्रिप्ट , मनोदशा , सोच-समझ और दृष्टि एक जैसी थी l एक सूत भी इधर-उधर नहीं l

लेकिन अचरज यह कि इन लोगों को संभल , मुर्शिदाबाद , पहलगाम आदि के बारे में कुछ नहीं मालूम था l पर फ़िलिस्तीन और ईरान के बारे में सब कुछ मालूम था l अमरीका , इजराइल सहित भारत के लिए भी ग़ुस्सा बहुत था l चरम पर था l आग और नफ़रत की बारूद गले से ऊपर नाक तक भरी पड़ी थी , सभी की बातचीत में l इंसानियत का पहाड़ा भी इसी के मद्देनज़र था l

————————————————
पेंटांगन से मिल रही ख़बरों को अगर सच मान लें तो चीन के तानाशाह राष्ट्रपति शी जिनपिंग स्टालिन और माओ की राह चल पड़े हैं l हत्या की एक लंबी श्रृंखला खड़ी कर दी है शी जिनपिंग ने l

चीनी सेना में वह अपने ही विश्वस्त कमांडरों की हत्या करवा कर गायब कर रहे हैं l माओ और स्टालिन दोनों की आत्मा प्रवेश कर गई है , शी ज़िनपिंग के भीतर l वैसे भी विश्वासघात और हिंसा वामपंथियों का पुराना शग़ल रहा है और कि है और सर्वदा रहेगा l दूसरों को तानाशाह , भ्रष्ट और फ़ासिस्ट बताने की बीमारी से ग्रस्त वामपंथियों से बड़ा फ़ासिस्ट और तानाशाह किसी दूसरे को नहीं देखा l

कहा जा रहा है कि शी जिनपिंग सेना के कमाण्डरों की हत्या करवा कर चीनी सेना में भ्रष्टाचार ख़त्म करने की मुहिम चला रहे हैं l पाकिस्तान पर भारत के आपरेशन सिंदूर की सफलता से बौखलाए शी जिनपिंग ने मान लिया है कि सेना में भ्रष्टाचार के कारण चीनी हथियार पाकिस्तान में फुस्स साबित हुए l

————————————————

ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि आपरेशन सिंदूर में सीज़ फ़ायर उन्हीं ने करवाया है l इस बात पर उछलने वालों से एक सवाल है कि अगर कल को मोदी कह दे कि ट्रंप और एलन मस्क के बीच झगड़ा मैं ने करवाया हैl

इस बात को इस में से कितने लोग मान लेंगे ?

लेकिन जो लोग डिप्लोमेसी शब्द से परिचित हैं , वह लोग जानते हैं कि मोदी ऐसा कभी नहीं कहेंगे l कभी कहा भी नहीं जाता l डिप्लोमेसी का अर्थ ही होता है कि नेकी कर दरिया में डाल !

गीता में भी कहा गया है कि जैसा कर्म करेगा , वैसा फल देगा भगवान !

————————————————
कभी कल्पना कर के देखिए कि अगर डोनाल्ड ट्रंप और राहुल गांधी कभी किसी जगह मिलते और बतियाते हैं तो क्या होगा ? एटम बम फूटेगा या कोई केमिकल बम या कुछ और ? या कि भूकंप ही आ जाएगा !

तू-तू , मैं- मैं पर ही बात ख़त्म होगी या कुछ और भी ? राहुल , जेलेंस्की से कम पड़ेंगे कि ट्रंप पर भारी पड़ेंगे ? क्यों कि गोत्र और डी एन ए भले दोनों के अलग-अलग हैं पर बात-बेबात फूफा बनने की हसरत , हाई हेडेड होने की बीमारी , हेकड़ी , आत्म-मुग्धता , भाव और मिजाज आदि-इत्यादि , दोनों का ही एक जैसा है l सामने वाले को नीचा दिखाने की धृष्टता भी एक जैसी ही है l दोनों ही ग्रेट माऊथ कमिश्नर l

सौ सवाल पर एक सवाल यह कि ट्रंप क्या राहुल से भी कहेंगे , राहुल , सरेंडर !

फिर राहुल क्या करेंगे ? राफ़ेल से सावरकर तक माफ़ी मांगने का आख़िर उन का शानदार रिकार्ड है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *