मनीष शर्मा : अब बताइये.. ये ceasefire है क्या कुछ और??
कल से मेरा एक ही stand रहा है.
भारत ने कोई Ceasefire sign नहीं किया है…. यह केवल एक Conditional मिलिट्री action को रोका गया है….. जिसमें Conditions भी भारत की ही हैं.
डोनाल्ड ट्रम्प ने जल्दबाजी में पोस्ट कर दिया और ऐसा दिखाया जैसे भारत और पाकिस्तान दोनों उनके पास मिन्नत करने गए कि बाबूजी लड़ाई बंद करवा दो.
पाकिस्तान ने इसे माना भी…. और उनके प्रधानमंत्री ने इसके लिए डोनाल्ड ट्रम्प को धन्यवाद भी दिया.
जबकि सच यह है कि पाकिस्तानी DGMO ने भारतीय DGMO को call करके action रोकने की request की थी.
जबकि भारत की तरफ से MEA और DGMO प्रेस कांफ्रेंस कर चुके हैं.. लिखित में दे चुके हैं… कहीं Ceasefire शब्द नहीं है… कहीं अमेरिका और ट्रम्प का नाम नहीं है
भारत के किसी भी नेता, पार्टी या PM आदि ने अमेरिका या ट्रम्प का जिक्र तक नहीं किया.. उनका धन्यवाद देना दूर की बात है.
Operation सिंदूर अभी भी जारी है… हमारी सेना के तीनों अंग मिल कर काम कर रहे हैं और पूरे सबूतों के साथ पाकिस्तान को नंगा कर रहे हैं.
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने जो भी कदम उठाये थे.. उनमे से एक भी वापस नहीं लिया गया है.
अब बताइये.. ये ceasefire है क्या कुछ और??
अब Facts पर बात करने और Stand नहीं बदलने के लिए आप मुझे अंधभक्त कह सकते हैं… मुझे उससे कोई समस्या नहीं.
