मनीष शर्मा : क्यों एक भी पाकिस्तानी मिसाइल या ड्रोन भारत की धरती छू नहीं पाया..!

एयर डिफेन्स System की कहानी – यह पोस्ट हमारे देश में चीन के Fanboys के लिए है.. जो सोते जागते चीन की Technological Prowess की कसमे खाते हैं.

चीन ये चीन वो…..फलाना ढिकाना.

Veerchhattisgarh
Pic 1- S-300
Pic 2 – HQ9
Pic 3 – S-400

आज पाकिस्तान रो रहा है… वहाँ का मीडिया रो रहा है… लोग वीडियो बना बना कर डाल रहे हैं… कि पूरे देश में सुबह से 50 से ज्यादा ड्रोन attack हो चुके हैं…. कहाँ है हमारा एयर डिफेन्स सिस्टम???

चीनी एयर डिफेन्स System है जी…. HQ9 है जी….. कई सौ million डॉलर्स में खरीदा है….आसमान से ऊँचे और सागर से गहरे दोस्त चीन से.

लेकिन मौके पर वह चल नहीं रहा.

चलेगा कैसे…. चीनी माल है. Quality और Warranty में एकदम शून्य है.

चीन ने 1990 के दशक में रूस से यह एयर डिफेन्स सिस्टम खरीदा…. उसके बाद चीन के मन में लालच आ गया…. उन्होंने इसकी extra मिसाइल खरीदी और फिर Reverse Engineering करना शुरू कर दिया….. चीन को यही तो आता है… खुद का कुछ नहीं बनाता चीन.

चीन ने S-300 की सस्ती copy बनाई HQ9 के नाम से…. और इसे अपने दोस्तों को चिपका दिया….. पाकिस्तान और अन्य कुछ देश

बेचारे…

HQ9 बेशक़ S-300 की copy है…. लेकिन उससे बेहद कम सक्षम है…. और इसकी नाकामी हम बालाकोट और ऑपरेशन सिंदूर में देख ही चुके हैं.

आज हालत यह है कि आज के ड्रोन attack के बाद लाहौर जैसे शहर का एयर डिफेंस System बर्बाद हो चुका है

वहीं भारत के पास S-400 है….. जो S-300 से कई गुणा बेहतर है…. HQ9 तो इसके आस पास तक नहीं फटकता.

मोदी सरकार ने रूस के साथ 35000 करोड़ की deal करके यह सिस्टम पाया.. और आज यह हमें सुरक्षा दे रहा है. इसके अलावा हमारे पास AAD, PAD, Barak-8, आकाश और Spyder सिस्टम. भी है….. जो पूरी तरह से भारत ने बनाये जाते हैं…. वहीं बराक और Spyder भी भारत में बनते हैं लेकिन इजराइल के साथ पार्टनरशिप में.

पिछले 8-10 सालों में भारत ने एयर डिफेन्स system को मजबूत करने के लिए अरबों रूपए खर्च किये हैं…. और यही कारण है कि एक भी पाकिस्तानी मिसाइल या ड्रोन भारत की धरती छू नहीं पाया है.

और लोग पूछते थे…. Tax का पैसा कहाँ लग रहा है.. मोदी विदेश क्यों जा रहा है.

उत्तर मिल गया होगा ऐसे लोगों को.

कांग्रेस के ज़माना होता तो आज हम भी सड़को पर इधर उधर भाग रहे होते.. जैसे आज लाखों पाकिस्तानी भाग रहे हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *