कर्मा जयंती पर साहू समाज के कार्यक्रम में महापौर – ” माता कर्मा के तप-त्याग का अनुसरण वर्तमान परिवेश में आवश्यक “

कोरबा। जय माता कर्मा माता कर्मा की शोभायात्रा एवं माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन माता कर्मा सेवा समिति कोरबा के तत्वाधान में मनाया गया। सर्वप्रथम सीतामढ़ी से विनोद कुमार साहू सचिव माता कर्मा सेवा समिति की अगुवाई में शोभायात्रा प्रारंभ किया गया।

Veerchhattisgarh

शोभा यात्रा में श्रीकृष्ण-राधा माता कर्मा की झांकी रथ में सवार होकर  मोटरसाइकिल में झंडा, बैनर लेकर पैदल चलते हुए माता कर्मा के झांकी सहित  पुराना बस स्टेड, पावर हाउस रोड ,टी पी नगर ,बुधवारी ,घंटाघर ,सुभाष चौक में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर श्रीकृष्ण-राधा, माता कर्मा की पूजा अर्चना श्रीमती सीमा साहू उपाध्यक्ष माता कर्मा सेवा समिति एवं समिति के सदस्य श्रीमती पूर्णिमा साहू श्रीमती धरम कुमार साहू ,श्रीमती विमला साहू ,श्रीमती शिव कुमारी साहू श्रीमती रूबी साहू द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विराजमान कराया गया।

तत्पश्चात माता कर्मा की समस्त माताएं एवं भाइयों द्वारा पूजा अर्चना कर आरती कर माता के महाभोग में खिचड़ी प्रसाद चढ़ाया गया तथा अतिथियों का स्वागत  अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में कोरबा नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत का पुष्प गुच्छ और फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया तथा माननीय पार्षद नरेंद्र देवांगन को गुलदस्ता भेंटकर एवं माला पहनाकर  स्वागत अभिनंदन किया गया।

समिति के संरक्षक भाकुलाल साहू ,संरक्षक गजानन प्रसाद साहू,  संरक्षक गोरेलाल साहू, अध्यक्ष प्रेमलाल साहू , प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष गिरधारी लाल साहू, प्रदेश संगठन सचिव पल्लु राम साहू, पार्षद श्रीमती धनश्रीसाहू,  जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष दान साय साहू, श्रीमती योगेश्वरी साहू , संगठन सचिव चक्रधर प्रसाद साहू,  रामाधार साहू , कोषाध्यक्ष शिव शंकर साहू, तहसील अध्यक्ष बलराम साहू तहसील उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू साहू, भीष्म प्रसाद साहू,  समाज सेवक चितरंजन साहू, अध्यक्ष इकाई सीसीएल – दाताराम साहू, अध्यक्ष पंप हाउस इकाई कोरबा, राजेंद्र साहू , किशोर कुमार साहू सहित अन्य अतिथियों का समिति एवं साहू समाज द्वारा गरिमामय स्वागत अभिनंदन किया गया।

 

कार्यक्रम को कोरबा नगर पालिका निगम के महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि माता कर्मा के आदर्शों पर चलते हुए साहू समाज के उत्थान में कोरबा नगर पालिका निगम की ओर से जो भी सहयोग हो करने को तैयार रहने एवं माता कर्मा के आदर्श पर अनुसरण करने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरेंद्र देवानंद ने माता कर्मा के जीवन गाथा एवं साहू समाज के योगदान पर प्रकाश डाला।

समिति के संरक्षक गजानन प्रसाद साहू ने माता कर्मा की जीवनी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को गिरधारी लाल साहू  ने संबोधित करते हुए समाज की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी को एक साथ सामूहिक प्रयास कर समाज के उत्थान में योगदान देने की बात कही। समिति के संरक्षक भाकू लाल साहू ने साहू समाज के धार्मिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और समाज में भाईचारा की भावना को आगे बढ़ाने की बात कही। किशोर कुमार साहू जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में समाज के लोगों को अधिक से अधिक भागीदारी बनकर समाज एवं देश के उत्थान पर योगदान देने की बात कही।

कार्यक्रम में श्रीमती पद्मिनी साहू पूर्व प्रदेश संयुक्त सचिव ने अपनी उद्बोधन में साहू समाज को संगठित रहने की बात कही और सामाजिक चालीसा तैयार कर पालन करने की बात कही। श्रीमती योगेश्वरी साहू ने समाज के लोगों को धार्मिक कार्यों के प्रति अपना योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम में वेद प्रसाद साहू, श्रीमती माधुरी साहू, भीष्मलाल साहू ने माता कर्मा के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर अन्य माताओं-बहनों एवं भाइयों ने माता कर्मा के जीवनी पर अपना प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सुखसागर साहू, मदन गोपाल साहू, दुर्गा प्रसाद साहू, तेरस साहू, श्यामलाल साहू,  पुष्पेंद्र साहू, मोतीलाल साहू, डोरी लाल साहू, वैभव कुमार साहू  एवं समाज के अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के सचिव विनोद कुमार साहू ने किया तथा सभी लोगों का आभार समिति के अध्यक्ष प्रेमलाल साहू ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *