30 मार्च हिंदू नववर्ष शोभायात्रा, व्यापारी भी अपनी दुकानों पर लगाएंगे झालर..!
कोरबा। आनंदित हूं.. भावुक हूं.. शरणागत हूं..मर्यादित हूं.. संतुष्ट हूं.. निशब्द हूं !! मैं बस राममय हूं ….! कुछ इस तरह की भावनाएं अपने आराध्य भगवान श्री राम के प्रति 30 मार्च रविवार को ऊर्जा नगरी कोरबा में देखने को मिलेगी। क्या आदिवासी, क्या पिछड़ा, क्या अगड़ा, क्या दलित..क्या मालिक.. क्या कर्मचारी.. क्या तू और क्या मैं… इन्हीं भावनाओं से ओतप्रोत-वशीभूत होकर सारा शहर पूरी तरह भक्ति में लीन होकर राममय-भगवामय हो जाएगा।



.


.


.

———————–
पीड़ा और चिढ़ : धर्म के नाम पर हनुमानजी कही सॉफ्ट नही http://veerchhattisgarh.in/?p= 7588
.
देवांशु झा : एक ही प्रबोधिनी शक्ति जागृत रही… http://veerchhattisgarh.in/?p= 11486
.
*मनुष्य के सबसे सुंदर अंग पांव..* इतने सुंदर कि उन्हें पूजा जाता है… http://veerchhattisgarh.in/?p= 8941
.
कोसाबाड़ी से निकलने वाली शोभायात्रा और सीतामढ़ी चौक से निकलने वाली शोभायात्रा में लगभग 7 – 8 घंटे तक चलने वाली इस शोभायात्रा में लोगों का अनुशासन देखते ही बनता है।


जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन इस दौरान लगातार सतर्कता बरतने के लिए विशेष तैयारियों में जुटा हुआ है। सिविल ड्रेस में भी पुलिस के जवानों ने शोभायात्रा के दौरान निगरानी रखेंगे।

.
यह भी पढ़ें..
.
प्रदेश के सबसे बड़े आयोजन को देखने के लिए विभिन्न हिस्सों से भी लोग आएंगे। संगीत की धुन पर युवाओं की टोलियों ने जमकर नृत्य का आनंद उठाने की तैयारियों में लगे हैं ।
इस शोभायात्रा को लेकर कोरबा शहर वासियों सहित उप नगरीय क्षेत्रों के लोगों में भी अद्भुत उत्साह देखने को मिलता है।

उल्लेखनीय है कि शहर के व्यवसाई अपने प्रतिष्ठान दोपहर 3 बजे के बाद बंद कर परिवार सहित इस शोभायात्रा में शामिल होते हैं और एक प्रकार से इस दिन शहर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अघोषित अवकाश की स्थिति होती है। जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग के व्यवसाई भी अपने दुकानों में रंगीन लगाकर इस महाउत्सव को भव्य स्वरूप देंगे।
शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से व्यवसायियों एवं विभिन्न संग स्वागत किया जाएगा और श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी। व्यापारी व सामाजिक संगठनों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए स्वल्पाहार, शरबत-पानी आदि की व्यवस्था भी की जा रही है।

30 मार्च 2025, रविवार को स्वयं हनुमान जी की अध्यक्षता में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक शोभा यात्रा का आयोजन विहिप बजरंग दल कर रही है, यह शोभा यात्रा कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से दोपहर 2 बजे आरम्भ होगी जो कि सुभाष चौक से होते हुए घंटा घर फिर महाराणा प्रताप जी का भव्य अभिषेक करते हुए CSEB चौक से होते हुए ICICI बैंक, टी पी नगर के सामने पूर्ण होगी ।

