दिलीप सी मंडल : दिल्ली.. वे अपनी पार्टियों के मृत्यु पर्यंत नेता.. कांग्रेस ने बीजेपी के वोट काटे हैं

दिल्ली के चुनाव नतीजे आने से पहले ही नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव की बैठक कर चुके हैं। एनडीए के सभी सांसदों से मिल कर राय ले चुके हैं। बिहार संबंधी प्रकल्पों पर काम जारी है। 24 फ़रवरी को मोदी जी की बिहार में रैली हो जाएगी।

अमित शाह तो जाने कितनी बैठकें कर चुके होंगे। नड्डा जी का अलग से कार्य चल रहा होगा। और भी उपक्रम हो रहे होंगे।

Veerchhattisgarh

वहीं, विपक्ष पहले छुट्टी मनाएगा, विदेश घूमेगा, फिर अचानक से एयरड्रॉप होगा और हारने पर कहेगा कि धांधली हो गयी।विपक्ष के नेता अंदर बात करेंगे कि “जनता भेड़ियाधसान है।”

राजनीति और राष्ट्र सेवा एक गंभीर काम है। ये पिकनिक या मज़ाक़ नहीं है।

जिनको राजनीति बाप-परदादा से विरासत में मिली है, वे नहीं समझेंगे। वे अपनी पार्टियों के मृत्यु पर्यंत नेता हैं। बाक़ी दलों में चुनाव न जीतने वाले नेता किनारे लगा दिए जाते हैं।

 

कांग्रेस ने बीजेपी के वोट काटे हैं।

दिल्ली में जनता राज्य सरकार से नाराज़ थी। कांग्रेस भी केजरीवाल के ही ख़िलाफ़ प्रचार कर रही थी। कांग्रेस ने सरकार-विरोधी वोट ही तो लिए हैं।

इस तरह सरकार-विरोधी वोट बीजेपी और कांग्रेस में बंट गया।

आप और कांग्रेस साथ होते तो सरकार-विरोधी पूरा वोट बीजेपी में जाता।

-श्री दिलीप सी मंडल के पोस्ट से साभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *