NEET-JEE : सुप्रीम कोर्ट में 6 राज्यों की पुनर्विचार याचिका दायर.
NEET और JEE परीक्षा को लेकर विरोध तेज हो गया है। परीक्षा फिर से स्थगित कराने के लिए छह राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एग्जाम करने की अनुमति दी थी।अब छह राज्यों ने उस आदेश पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की।
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन सहित कई विपक्षी नेताओं ने ये परीक्षाएं फिलहाल स्थगित करने की मांग की थी।पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान सरकारों के मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर NEET और JEE एग्जाम को टालने की मांग की है।