संकट में प्रवासी पक्षी एशियन ओपन बिल स्ट्रोक..
बीते 24 घंटे से हो रही लगातार हो रही भारी बारिश से लोगो के साथ-साथ जीव-जंतुओं का भी जीना मुश्किल हो गया है।जिसमे कोरबा जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कंकेश्वर धाम कनकी में जहां हर वर्ष प्रवासीय पक्षियों का आगमन होता है और प्रजनन काल के दौरान लगभ यहाँ लगभग 3माह रहते है। प्रजनन काल में अनवरत होइस दौरान पक्षियो द्वारा प्रजनन किया जाता है। जिसमे लगातार हो रही बारिश के कारण पक्षियों के चूजे बारिश के कारण पेड़ से गिरकर जान गंवा बैठे हैं और काफी संख्या में चूजे गिर कर घायल हो गए है। जिसकी सुचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दे दी गई है और पेड़ से गिरे चूजों को एक जगह रखा गया है।
लगभग 2 वर्ष पहले भी बिजली गिरने से यहां के एक पेड़ का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया था, जिससे करीब 114 प्रवासी पक्षियों की मृत्यु हो गई थी। गाज गिरने की घटना लगातार होती रहती है,जिससे प्रवासी पक्षियों की जान पर बंद आती है। कुछ समय पहले शराब के लिए मात्र चखने के रूप में इसका उपयोग इसका शिकार करके मारे जाने की घटना प्रकाश में आई थी। गांव वालों के मान्यता के अनुसार ये आते हैं तो फसल अच्छी होती है।
प्रवासी पक्षी एशियन ओपन बिल स्ट्रोक छत्तीसगढ़ में नदियों और बांध के आसपास नजर आते हैं। बांग्लादेश, कंबोड़िया, चीन, आलोस, मलेशिया, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलेंड और वियतनाम में बहुतायात में पाये जाते हैं। अन्य पक्षियों की तरह इस पक्षी का प्रजनन काल भी जुलाई माह में प्रारंभ होता है। प्रजनन के लिए यह पक्षी प्रायः उन स्थानों की तलाश करते हैं, जहां पानी और पर्याप्त आहार की उपलब्धता हो। ओपन बिल स्टार्क को संकटग्रस्त पक्षियों की श्रेणी में रखा गया है।