फीस अधिनियम : पैरेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष नूतन सिंग ने cm के प्रति व्यक्त किया आभार

विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय फीस विनिमयन विधेयक 2020 बहुमत से पारित हो गया।कोरबा सहित पूरे प्रदेश में कई संगठन और अभिभावक समय-समय पर अशासकीय विद्यालयों में फीस वृद्धि का विरोध करते रहे हैं. अब स्कूलों में फीस तय करने अभिभावक की समिति बनाई जाएगी वही निजी स्कूल में फीस तय करेगी।

पालको की शिकायतों को दूर करने और फीस को नियंत्रित करने विधेयक लाया गया है। फीस पर नियंत्रण रखने 3 समिति बनाई जाएगी। एक समिति स्कूल स्तर पर, एक समिति जिला स्तर पर और एक समिति राज्य स्तर पर बनाई जाएगी।

निजी स्कूलों द्वारा लिए जा रहे फीस पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से आज विधानसभा में अशासकीय विद्यालय फीस विनिमयक अधिनियम पारित कराने पर मुख्यमंत्री जी को अभिभावकों की ओर से धन्यवाद देते हुए कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नूतन सिंग ठाकुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने जन भावनाओं के महत्व को समझते हुए जो यह फैसला लिया वह प्रशंसनीय है। इस फैसले से सभी पालकों को राहत मिलेगी।