डी.एस.पी.एम. विद्युत सयंत्र का ई.डी. कौन ! …कंवर या कंसल को लेकर संशय
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के डी.एस.पी.एम. ताप विद्युत सयंत्र के प्रमुख पद कार्यपालक निदेशक (ई.डी.) पद पर श्री एम.एस. कंवर है या संजीव कंसल है, को लेकर संयंत्र में संशय की स्थिति बन गई है।

विद्युत कंपनी में माननीय उच्च न्यायालय-छ.ग. के पदोन्नति पर आरक्षण की नई व्यवस्था के आदेश पश्चात् अधिकारियों-कर्मचारियों की पदोन्नति आदेश संचालक मंडल की बैठक में निर्णय पारित नहीं होने की वजह से लंबित है। इस स्थिति में तीनों ही कंपनी में रिक्त पदो का अतिरिक्त दायित्व/प्रभार वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया है। कोरबा स्थित डी.एस.पी.एम. संयंत्र-कोरबा पूर्व एवं हसदेव ताप विद्युत सयंत्र-कोरबा पश्चिम में रिक्त कार्यपालक निदेशक पद का अतिरिक्त दायित्व कंपनी के 08 अगस्त 24 को जारी आदेश के तहत क्रमशः एम.एस. कंवर को डी.एस.पी.एम. कोरबा-पूर्व तथा श्री सी.एल. नेताम को हसदेव ताप विद्युत गृह- कोरबा-पश्चिम का दिया गया है।

कंपनी के आदेश से उपरोक्त दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को संयंत्रो में नियमित पदस्थापना तक अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मुख्यालय में पदस्थ उक्त दोनों ही अधिकारियों के प्रशासनिक नियंत्रण में दोनों ही संयंत्र है लेकिन डी.एस.पी.एम. संयंत्र-कोरबा-पूर्व में पदस्थ श्री संजीव कंसल अतिरिक्त मुख्य अभियंता (संचा./संघा.) स्वयं को संयंत्र का कार्यपालक निदेशक (ई.डी.) मानकर अनेक आदेश हस्ताक्षर कर जारी कर रहे है। संयंत्र के अधिकारी कर्मचारी कभी श्री कंवर तथा कभी श्री कंसल के ई.डी. पद पर जारी आदेश को लेकर संशय की स्थित में है कि इस संयंत्र के ई.डी. कंवर है या कंसल..!
ज्ञात हुआ है कि श्री कंसल इन दिनों स्वयं को ई.डी. मानकर सभी आदेश में हस्ताक्षर कर रहे है। कुछ दिन पूर्व ही इस संयंत्र के एक चर्चित अधिकारी जो चाटुकारिता कर 6-7 विभाग का प्रभार देख रहे हैं, उनके द्वारा अनेक कार्यालयीन कर्मचारियों की पदस्थापना /स्थानांतरण आदेश ई.डी. पदनाम से श्री कंसल द्वारा जारी कराया गया है। संयंत्र में प्रशासनिक प्रभारी की संशय पूर्ण स्थित पर कर्मचारी संगठनो ने कंपनी मुख्यालय में शिकायत कर प्रशासनिक जाँच कर सभी आदेशो को निरस्त करने आग्रह किया है।
