डॉ. भूपेन्द्र सिंह : दिलीप मंडल की क्षमता और समझ…
दिलीप मण्डल अच्छे वैतनिक योद्धा हैं। आप दिलीप मण्डल के नैरेटिव से सहमत भी हो सकते हैं और असहमत भी लेकिन नैरेटिव गढ़ने की क्षमता से इनकार नहीं कर सकते।
आशा की जा सकती है कि भाजपा उनके क्षमता का प्रयोग कर पाने में सक्षम होगी। लोग दिलीप मण्डल के पुराने ट्वीट दिखा दिखा कर भाजपा और ख़ुद मंडल को असहज करने का प्रयास करते रहेंगे लेकिन दिलीप मंडल को इससे कोई फ़र्क़ पड़ेगा, यह बहुत मुश्किल ही है।
दिलीप मण्डल की बहुत सारी बातें भाजपा समर्थक पहले ही स्वीकार करते रहें हैं लेकिन जातिवादी ब्राह्मणवाद के विरोध में सीधे सीधे ब्राह्मण समाज के छाती पर चढ़ जाना ग़लत है। इस बात का ध्यान यदि मण्डल रखेंगे तो शायद वह लंबा टिक पायेंगे। जातिवाद का विरोध किसी समाज के नफ़रत के बुनियादी पर नहीं खड़ी हो सकती।
मण्डल की क्षमता और समझ दोनों अमित मालवीय जैसे घोषित और अजीत भारती जैसे अघोषित समर्थकों से कई गुना ज़्यादा है। आशा की जाती है कि मण्डल शायद कुछ सकारात्मक काम कर पायें।