मनीष शर्मा : मोदी.. मतलब.. पूरी team को 3-4 लाख में निबटा रहे थे…

संसद में इन दिनों एक बात पर हल्ला हो रहा है…..खेल मंत्री मनसुख मण्डाविया ने संसद में बताया कि केंद्र सरकार ने विनेश फोगाट की training पर 70 लाख रूपए खर्च किये हैं.

विपक्ष हल्ला मचाने लगा, कि ये क्या बात हुई, क्या मोदी जी अपने घर से पैसा लाये क्या.. Statement वापस लो.. हाय हाय… Democracy हाय हाय.

केंद्र सरकार ने जो बताया है, वह सही है… क्यूंकि यह Tax Payer का पैसा है… पैसा कहाँ खर्च हुआ.. कितना हुआ.. यह बताया जा रहा है तो दर्द क्यों??

जब महान अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह जी की सरकार थी… तब सारा पैसा हड़प जाते थे नेता.

2011 में हॉकी की team के लिए पहनने के लिए जूते और Kit तक नहीं दी थी सरकार ने…. और तो और.. जब हॉकी team ने
Asian Champions Trophy जीती थी… तब केंद्र सरकार ने हर खिलाडी को 25,000 रूपए का इनाम देने की घोषणा की थी.

यह वो समय था जब अरबों के घोटाले हो रहे थे… पैसे पेड़ पर तो नहीं लग रहे थे, लेकिन नेताओं की जेबो में जरूर जा रहे थे

मतलब.. पूरी team को 3-4 लाख में निबटा रहे थे… इस अपमान से दुःखी हो कर team ने पैसा लेने से मना कर दिया था.

यह फर्क है दोनों सरकारों में.

आज हर खिलाड़ी पर लाखों खर्च किये जाते हैं… Training, विदेश में training, उनका staff का खर्च, nutrition और जीतने के बाद करोड़ों रूपए का इनाम…. यह बदलाव आया है.

जिन लोगों ने जिंदगी भर जनता के पैसे को लूटा है.. उन्हें हिसाब किताब देने से दर्द तो होगा ही… वही हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *