अडानी ही मोदी है और मोदी ही अडानी है..
भारत कुछ अच्छा करे, भारत के व्यवसाई कुछ अच्छा करें… यह कांग्रेस को कहाँ सहन होता है.

अडानी group ग्रीस में तीन Ports के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखा रहा है… अगर यह हो जाता है तो भारतीय व्यापारियों के लिए Europe के रास्ते खुल जाएंगे…. और चूँकि पोर्ट अडानी के पास रहेगा, तो इसके कई और भी फायदे होंगे…. Strategic और मिलिट्री फायदे भी होंगे.
सबसे बड़ी बात.. इसमें सरकार का कोई खर्चा नहीं हो रहा… अडानी group खुद खर्च करेगा और कमायेगा.
लेकिन यह कांग्रेस को कहाँ मंजूर होगा.
कांग्रेस ने अडानी और मोदी पर रोना धोना शुरू कर दिया.
अरे यार.. एक बात समझ नहीं आती… हमारे देश की सरकार और व्यवसाई इतने सक्षम है कि किसी दूसरे देश के strategic assets पर control कर पा रहे हैं… तो यह तो अच्छी बात हुई ना.
वरना कांग्रेस के राज में तो हमने अपने देश के strategic assets खोये ही हैं…. POK, गिलगित बालतिस्तान, अक्साई चिन… जो पाकिस्तान और चीन को दे दिए….और अन्य कई द्वीप जो श्रीलंका को दे दिए.
साभार – मनीष शर्मा
