प्रवीण मकवाना : एंकर बार बार चिल्ला रहे हैं कि…

मीडिया की समझ रसातल में जा चुकी है। एंकर बार बार चिल्ला रहे हैं कि महुआ मोइत्रा को संसद में अपना पक्ष रखने का समय नहीं दिया गया।

अरे भई, महुआ जी को अपना पक्ष रखने के लिए पूरा समय दिया गया था एथिक्स कमिटी के सामने। एक बार नहीं बार-बार। फिर रिपोर्ट बनी है। माननीय लोकसभा अध्यक्ष उस रिपोर्ट को पढ़कर सुनाने के लिए तैयार थे, आप सुनते न। फिर कुछ गलत होता, तो कोर्ट जाते। लेकिन महुआ जी अपना झूठ जानती थी। लोकसभा में बोलकर क्या करती, मोदी जी पर कीचड़ उछालने के अतिरिक्त।

Veerchhattisgarh

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *