वैश्विक स्तर पर “नमस्ते” को किया गया स्वीकार्य..

भारत की सदियों से चली आ रही ‘नमस्कार’ संस्कृति ने इस कोरोना काल में पूरी दुनिया को एक-दूसरे का अभिवादन करने का बेजोड़ जरिया दिया।सोशल मीडिया पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का स्वागत कर रहे हैं।

कोरोना काल में देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां हाथ जोड़कर नमस्ते कर रही हैं। कुछ समय पहले प्रिंस चार्ल्स जब लंदन के मार्लबोरो हाउस पहुंचे थे तो उन्होंने अपने सभी गेस्ट्स का नमस्ते करके ही स्वागत किया था. जबकि, इससे पहले वहां हमेशा हाथ मिलाकर ही लोगों का स्वागत किया जाता था.। इनके अलावा नीदरलैंड के राजा विलियम अलेक्जेंडर भी जकार्ता पहुंचे थे तो उन्होंने हाथ जोड़कर ही वहां मौजूद नेताओं का अभिवादन किया था।

Veerchhattisgarh