कटघोरा विवाद : छ.ग. प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन..
कटघोरा में हुए विवाद को लेकर जिला अधिवक्ता संघ,कोरबा ने जिलाधीश कोरबा को ज्ञापन सौंपा है।इसी मुद्दे पर अब छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ भी सामने आ गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने भी आज सम्पूर्ण प्रकरण को लेकर ज़िलाधीश कोरबा को ज्ञापन सौंपा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने जिलाधीश कोरबा को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि-” दिनांक 17.08.2020 को न्यायालय नायब तहसीलदार कटघोरा के न्यायालय में न्यायलयीन प्रकरणों की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता श्री गोपाल यादव के द्वारा तहसीलदार श्री रोहित सिंह एवं नायब तहसीलदार श्री रविशंकर राठौर के उपर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुये दुर्व्यवहार किया गया है जो एक शासकीय अधिकारी/कर्मचारी के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है, जिसका छ.ग. प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा कोरबा जिसका घोर विरोध करते हुए निंदा करते है एवं संबंधित अधिवक्ता के ऊपर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें, ताकि भविष्य में किसी के द्वारा शासकीय अधिकारी/कर्मचारी के ऊपर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न की जा सके।”

ज्ञापन को सौपने में मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव जगदीश खरे, अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता संरक्षक सुरेश कुमार जायसवाल, जिला सचिव राजेन्द्र मिश्रा, महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष श्रीमती जे.बी. करपे, कोषाध्यक्ष जी.आर. देवांगन, सह सचिव
राकेश पैकरा, उप कोषाध्यक्ष शिव शर्मा एवं अन्य लिपिक साथीगण उपस्थित रहें ।
