नितिन त्रिपाठी : सोसल मीडिया एक दुधारी तलवार है, यहाँ कब ये तलवार..
हाल ही में कर्नाटक में एक थाने में चार व्यक्ति गये और उन्होंने घोषणा की कि व्यक्तिगत रंजिश में उनसे एक व्यक्ति की हत्या हो गई है, वह जुर्म क़बूल करते हैं उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाये. पुलिस कमिश्नर होशियार व्यक्ति थे. उन्होंने चारों लोगों से कड़क पूँछ ताँछ की तो अलग ही कहानी निकल कर आई.
ये हत्या की थे कर्नाटक फ़िल्म इंडस्ट्री के स्टार दर्शन के कहने पर. मृतक सोसल मीडिया पर उनकी गर्ल फ़्रेंड की पोस्ट पर भद्दे भद्दे कमेंट करता था. प्राइवेट मेसेज में अपनी प्राइवेट पार्ट की फ़ोटो तक भेज दे रहा था. उसे ऐसा लग रहा था सोसल मीडिया है यहाँ सब चलता है.
गर्लफ़्रेंड ने स्टार दर्शन से शिकायत की. दर्शन ने अपने कांटैक्ट्स, पॉवर पैसे का प्रयोग कर मृतक को फ़ेक आईडी द्वारा चैटिंग में उलझा मिलने के लिये बुलाया. मिलने पहुँचा तो उसका अपहरण कर ज़बरदस्त पिटाई की, जिसमें उसकी मौत हो गई. अब दर्शन भी पुलिस की हिरासत में हैं.
मृतक ऐसे एक सामान्य लोअर मिडल क्लास व्यक्ति है. सोसल मीडिया का सबसे बुरा पहलू यही है कि यहाँ प्रायः लोगों को लगता है कि उनकी पहचान छिपी हुई है, तो उनकी जो भी दबी हुई कुंठाएँ होती हैं निकालने लगते हैं. किसी भी सेलिब्रिटी पेज पर जाइए, न्यूज़ पर जाइए – इतने भद्दे कमेंट लिखे होते हैं. कमेंट लिखने वालों का प्रोफाइल चेक करो तो बड़े सामान्य से धर्मवादी परिवार वाले लोग होते हैं. लेकिन अपनी वाल से बाहर निकल दूसरों की वाल पर क्या क्या नहीं करते और कई बार जब फँस जाते हैं तो उसकी तगड़ी क़ीमत चुकाते हैं.
सोसल मीडिया एक दुधारी तलवार है. यहाँ कब ये तलवार ख़ुद को नुक़सान पहुँचाने लगे पता नहीं लगता.