सुरेंद्र किशोर : भ्रष्टाचार को जड़ से मिटा देने के नरेंद्र मोदी के वायदे का अब क्या होगा ? भ्रष्टाचार को तो सबसे ज्यादा खाद- पानी मिलीजुली सरकारों के दौर में ही मिलता है..
भ्रष्टाचार को जड़ से मिटा देने के
नरेंद्र मोदी के वायदे का अब क्या होगा ?
भ्रष्टाचार को तो सबसे ज्यादा खाद- पानी मिलीजुली सरकारों के दौर में ही मिलता है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सन 2016 में देश को यह वादा किया था कि मैं ‘‘भ्रष्टाचार को जड़ से मिटा कर ही दम लूगा।’’
मोदी जी ने सत्ता के शीर्ष से तो इस बीच भ्रष्टाचार को काफी हद तक कम कर दिया है।प्रधान मंत्री का पद तो भ्रष्टाचार से मुक्त है।
पर,जड़ में भ्रष्टाचार अब भी कायम है।लोगों को तकलीफ दे रहा है।
उम्मीद की गयी थी कि तीसरे कार्यकाल में अपने वादे को पूरा करने के काम में मोदी जी और भी ठोस कदम उठाएंगे।
पर अब तो मिली जुली सरकार की नौबत आ गयी है।
क्या मिलीजुली सरकार में शामिल होने वाले दलों के नेतागण मोदी को यह काम करने देंगे ?
उन्हें अपना वादा पूरा करने देंगे ?
यदि भ्रष्टाचार जड़ से नहीं मिटेगा तो राष्ट्रद्रोहियों और जेहादियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने में भारी बाधा आएगी।
क्योंकि इस देश में भ्रष्टाचारियों से जेहादियों की मजबूत सांठगांठ है।
इस जोड़ी की ताकत समय -समय पर दिखाई भी पड़ती रही है।
भगवान बचाये इस देश को !!!