बोले गौरव वल्लभ पंत, “दिग्विजय सिंह वह काम कर रहे हैं जो काम राहुल गांधी कल शाम को 5 बजे के बाद करेंगे..”
सवाल किया गया “एक ओर राहुल गांधी 295 की बात कर रहे हैं और दूसरी ओर दिग्विजय सिंह ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं, आखिर कांग्रेस की ये रणनीति क्या है?”
3 जून को एक साक्षात्कार में उत्तर देते हुए कांग्रेस से भाजपा में आये गौरव वल्लभ पंत ने कहा – “दिग्विजय सिंह वह काम कर रहे हैं जो काम राहुल गांधी कल शाम को 5 बजे के बाद करेंगे। दिग्विजय सिंह अभी इस काम की भूमिका बना रहे हैं। यह 295 की बात भी इसलिए कही जा रही है ताकि भूमिका बनाई जा सके। जब 4 बजे 4 जून को कांग्रेस पार्टी देश से साफ हो जाएगी। कांग्रेस पार्टी अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेगी। उसकी भूमिका बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता आज से ही चालू हो गए और राहुल गांधी कल से शुरू करेंगे, अर्थात राहुल गांधी अपनी हार का ठीकरा 4 जून से फोड़ना शुरू कर देंगे और कांग्रेस ने इसे पहले ही शुरू कर दिया है। एक कांग्रेस के बड़े नेता को तो चुनाव आयोग ने फटकार भी लगाई है। जब एक बड़े नेता ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए कि 175 अधिकारियों से बीजेपी ने बातचीत की, उन्हें डराया-धमकाया गया है। इस मामले में भी चुनाव आयोग ने कांग्रेस के बड़े नेता को फटकार लगाई थी। मुझे नहीं लगता कि इस बात का कांग्रेस पर कोई असर होगा। क्योंकि यह जनता के द्वारा भी निकाले जा चुके हैं और देश से भी अब निकलने वाले हैं।”