मनीष शर्मा : मोदी 3.0.. अब राज्यसभा में भी पूर्ण बहुमत क्योंकि…
यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण था….
क्यूंकि इसमें कई लोगों, संस्थाओं, देशों, NGO, Non State Actors, और Corporates के stakes थे.
10 साल की right विंग की सरकार थी… दुनिया भर में Right विंग के खिलाफ अभियान चल रहे हैं… Regime Change के खेल हो रहे हैं.
पिछले 10 साल में हमने क्या क्या नहीं देखा… हमारी सारी fault lines exposed हैं… विपक्ष ने क्या छोड़ा?? विदेशी funding हो, विदेशी मीडिया हो, Soros जैसे लोग हों.. Western Deep State हो… हमारा विपक्ष हो.. मीडिया हो.. सभी ने पूरा जोर लगा लिया…..
यही अमेरिका में Trump के साथ हुआ था… और उन पर तो मोदी जितना दबाव भी नहीं बनाया गया था.. लेकिन वह ढह गए थे.
लेकिन मोदी फिर भी जीत गए… ठीक हैं.. इस बार पूर्ण बहुमत नहीं आया खुद के बल पर… लेकिन सरकार उन्हीं की बनेगी, PM वही बनेंगे.
जहाँ तक जोड़ तोड़ के खेल की बात हैं.. तो Indi वाले उसमे ना पडे… क्यूंकि वो नितीश पर डोरे डालेंगे, तो मोटा भाई उद्धव, शरद पवार, ममता को साध लेंगे… राजनीति में सब संभव हैं.
बाकि मोदी 3.0 की तैयारी कीजिये.. इस बार राज्यसभा में भी पूर्ण बहुमत हैं.. क्यूंकि आज ही NDA की ओड़िसा और आंध्र प्रदेश में विराट बहुमत की सरकार बनने जा रही है.
Once again… Modi 3.0 will be astonishingly Brutal… And I mean it.