चुनाव : गैर भाजपा शासित राज्यों में ऐसा है अंडर करेंट.. सट्टा बाजार यहां होगा फेल..
आज सट्टा बाजार ने पहली बार NDA को 400 से ज्यादा सीटें मिलने की भविष्यवाणी किया है. पर में इन सट्टा बाजारों की भविष्यवाणी को ज्यादा तवज्जो नहीं देता. क्योंकि इन लोगों ने पहले ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में Cog को बहुत बड़ा बहुमत दे दिया था. लेकिन मैं अकेला ही यही कहता रहा कि छत्तीसगढ़ में एक बहुत बड़ी अंडर करेंट चल रही है और भाजपा भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. उसी तरह मध्य प्रदेश को लेकर भी सट्टा बाजार ने यह Prediction किया था कि, कांग्रेस बहुमत से सरकार बना रही है, पर मैं यही कहता रहा की मध्य प्रदेश में भी भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनायेगी. आप लोगों को यदि मेरी बातें झूठ लग रही है तो, आप लोग मेरे पुराने देख सकते हैं. आज पहली बार 2024 की चुनाव को लेकर में Prediction कर रहा हूं कि, इस चुनाव में पूरे देश में अंडर करेंट है और BJP + NDA गठबंधन:- BJP अकेला 345 से 355 सीटें ला सकती है और NDA 385 से 396 सीटें जीत रही है. और हां, यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो, भाजपा और उसकी गठबंधन NDA 417 से 421 तक सीटों पर जीत हासिल कर सकती है…
चलिए आप लोगों को, पांचवें चरण तक वोटिंग के बाद तीसरी बार भी भाजपा के सरकार बनना तय कैसे है, आप लोगों को बता रहा हूं. अभी तक मिल रहे रुझानों के अनुसार भाजपा बहुमत से आगे पहुंच गई है.
पांचवें चरण तक 427 सीटों पर हुए मतदान के बाद भाजपा + NDA 333 सीटों पर आगे चल रही है.
● पहला चरण:- 102 में से 76 पर भाजपा आगे.
● दूसरा चरण:- 87 में से 66 पर भाजपा आगे.
● तीसरा चरण:- 93 में से 77 पर भाजपा आगे.
● चौथा चरण:- 96 में 69 पर भाजपा आगे.
● पांचवां चरण:- 49 में 45 पर भाजपा आगे.
● अबतक कुल 427 सीटें पर हुए चुनाव में 333 पर भाजपा गठबंधन आगे चल रही है…
आज पांचवें चरण के मतदान के बाद, वस इतना कहना चाहूंगा कि, एक एकेला सब पर भारी. और आप लोगों की जो चुनावी गणित है, वह धरी के धरी रह जाएगी. इस चुनाव में हवा किस और वह रही है, यदि आप लोग चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर पैनी दृष्टि के साथ उन सभी की मानसिकता को पढ़ नहीं पा रहे हैं तो, आप तटस्थ नहीं हैं. अंत में वस इतना कहना चाहूंगा कि, गैर भाजपा शासित प्रदेशों में एक ऐसा अंडर करेंट है, जो आप लोगों को चौंका देगी. और भाजपा शासित प्रदेशों की आंकड़े आप लोगों की सोच से बाहर होगी. मैंने कुछ सांकेतिक तौर पर बाते कही है. उसे आप लोग समझने की कोशिश करें.
-साभार : जीवन आनंद मिश्रा
चित्र – साभार