समर प्रताप : पूर्व सैनिकों से एक ही बात पूछनी है कि किसी पार्टी के घोषणा पत्र में…

पूर्व सैनिकों से एक ही बात पूछनी है कि किसी पार्टी के घोषणा पत्र में पूर्व सैनिकों के लिये वन रैंक वन पेंशन या दूसरी चीजों के लिये कोई योजना है क्या ?????
किसी ने फौजियों की बात भी की है क्या ????
इंदिरा से मनमोहन तक वन रैंक वन पेंशन को लेकर आंदोलन करने वाले सैनिकों को किसी ने पूछा क्या कभी ???

विसंगतिया हो सकती है लेकिन दिया तो इन्होंने और आज विरोध करके भी किनके साथ जाने की बात करते हो जिन्हें आपके होने न होने से फर्क ही नही पड़ता है।

Veerchhattisgarh

ऐसे ही किसानों को अगर किसान निधि दी तो इस सरकार ने ही ,6 हजार कम हो सकते है लेकिन क्या किसी ने आपके अकाउंट में 6 रुपये भी किसान के नाम पर आजादी के बाद से आज तक डाले क्या ????

ऐसे ही आरक्षण के लिये बोलने वाले सवर्णो को आजतक किसी ने आरक्षण दिया क्या???
कभी कोई बात भी करी क्या अगर आरक्षण गरीबों के नाम पर सवर्ण को मिला तो इन्होंने ही दिया है।
जिनका विसंगतियों पर विरोध कर रहे हो ।

आप लोगो की हालत सोने के अंडे देने वाली मुर्गी के मालिक जैसी है।
हर रोज के एक अंडे से जरूरी उसने एक साथ अंडे लेने के चक्कर मे मुर्गी का पेट ही फाड़ दिया।
और फिर उन्हें मिला बाबा जी का ठल्लु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *