मनीष शर्मा : यही है Pharma Lobby की ताकत..
एसिडिटी, सीने में जलन और गैस के मामलों में आमतौर पर जिंटेक की गोली ली जाती है… हम में से अधिकतर लोगों ने यह कई बार ली होगी.
इसे बनाया है Pfizer ने… दुनिया की सबसे बड़ी Pharma कंपनियों में से एक है.
अमेरिका में लगभग 10,000 लोगों ने कोर्ट में case किया कि Pfizer की इस दवा से कैंसर होने की सम्भावना है, कुछ को हुआ भी है… और अब कंपनी ने इन सभी के साथ समझौता करने का निर्णय ले लिया है.
वहीं इस दवाई को बनाने वाली GSK, sanofi आदि ने इस दवा को market से हटा दिया है.
भारत में यह दवाई खुल कर बिकती है….. और करोड़ों लोग इसका सेवन कर चुके हैं… लेकिन अभी तक इस दवाई पर प्रतिबन्ध लगाने की कोई बात नहीं कर रहा है… ना ही कोई हल्ला मचा रहा है.. ना कोई मोदी को कोस रहा है…. जबकि इसका दुष्प्रभाव बहुत ज्यादा है.
वहीं Covishield… जिस पर लगभग यही आरोप हैं… उसके विरुद्ध क्या काण्ड हो रहा है यह आप देख ही रहे हैं.
मै तो कहता हूँ देशभर में Pfizer के विरुद्ध हल्ला मचना चाहिए… मांग लीजिये मोदी से इस्तीफ़ा… Pfizer को ban करने की कवायद
होनी चाहिए… है कि नहीं.
लेकिन क्या कोई Pfizer के विरुद्ध आवाज उठाएगा??
यही है Pharma Lobby की ताकत.
