देवांशु झा : लेखक के रूप में मोदी के पक्ष में बोलने की कीमत…

नरेन्द्र मोदी ने पिछले दस वर्षों में भारत भूमि के लिए जो किया है, वह असाधारण, अदृष्टपूर्व है। उसे मैं आदि शंकर और तुलसीदास के बाद का सबसे बड़ा सांस्कृतिक जागरण मानता हूॅं। आप मुझे मूर्ख,भक्त या अपनी इच्छा से कुछ और कह सकते हैं। परन्तु इन मठाधीश बाबाओं के प्रलाप सुनकर मुझे हॅंसी आती है। नरेन्द्र मोदी भारतीय इतिहास के महापुरुष हैं। मैं जानता हूॅं कि निर्भीक होकर यह सब कहने की कितनी बड़ी कीमत( एक लेखक के रूप में) मुझे चुकानी पड़ रही है किन्तु मैं कहता रहूंगा। नरेन्द्र मोदी भारत के उद्धारक हैं। उनके सामने इन बाबाओं का कोई अस्तित्व नहीं है।

Veerchhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *