समर प्रताप : कौन है PM की अगवानी करने वाली मोहिनी गौड़ा..EVM हैक करेंगे फिर से…
यह मोहिनी गौड़ा हैं। कर्नाटक के अंकोला में एक बस स्टैंड पर फल बेचने वाली। वह रोजाना अपने आस-पास (अपनी दुकान के पास) कूड़ा उठाकर साफ-सफाई रखती हैं।
किसी ने उनके इस काम को अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और यह वीडियो मोदीजी के संज्ञान में आया।
मोदी जी ने सुनिश्चित किया कि कर्नाटक में अपनी यात्रा के दौरान वह उनसे मिलेंगे।
वह मोदीजी की अगवानी करने वाली विशेष अतिथि थीं।
इस तरह के छोटे-छोटे इशारे बहुत बड़ा अंतर पैदा करते हैं और कुछ लोग दावा करते हैं कि ईवीएम हैक हो रही है।
*इस तरह ईवीएम हैक होती है। दिल जीतकर…
मोदी होना आसान नही है आप उनसे नफरत कर सकते है प्यार कर सकते है लेकिन इग्नोर नही कर सकते।
लोग इतिहास में ये किया वो किया पर उछलते है।
इस बन्दे ने वर्तमान में देश धर्म के लिये घर छोड़कर पूरा जीवन देश को जानने और समझने में लगा दिया है।
आप इनके पुराने फोटो और वीडियो देखना कभी।
जब राजनीति में नही थे तो श्रीनगर में झंडा लहराने को बोला था।
370 हटाने को बोला था और खुद पूरा किया।
देश के लिये सोचने वाले लोगो को हमेशा आगे रखा जाएगा।
क्योकि देश जरूरी है।
जातिवादियों ने तो हमेशा खुद के लिये समझौते किये है अंग्रेजो से भी मुगलों से भी।
और जिस किसी को भी अपनी जाति पर डाउट हो कि हमने नही किया वो पूछ लेना नाम सहित बता दूँगा।
हर जाति का बस सुनने का कलेजा रखना।
ये मत बोलना मेरा तो राजा था मेरा महापुरुष था या वो तो फलाने थे।
नेशन ऑलवेज फर्स्ट।
और ऐसे इंसान का सम्मान हर सही इंसान करेगा।
EVM हैक करेंगे फिर से।