मनीष शर्मा : आदिवासी राष्ट्रपति का अनादर..! उन्हें खड़ा रखा गया..!!

आज पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण अडवाणी जी को भारत रत्न सम्मान दिया गया.

_मनीष शर्मा

कुछ मूर्खो ने इस अच्छे अवसर पर भी गंद मचा ही दी.

यह फोटो आते ही हल्ला मच गया, कि राष्ट्रपति भारत रत्न दे रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी और अडवाणी जी बैठे हैं.

कुछ ने तो यह भी कह दिया कि यह आदिवासी राष्ट्रपति का अनादर है.. उन्हें खड़ा रखा गया है.

सच क्या है?

पहली बात तो यह एक Exception था, चूँकि अडवाणी जी की तबियत ख़राब चल रही है, इसलिए राष्ट्रपति स्वयं उनके घर गयीं. ऐसा पहले भी हो चुका है.

दूसरी बात…. दूसरी pic में आप देख सकते हैं कि घर में राष्ट्रपति जी के बैठने की व्यवस्था की गई थी. वह सिर्फ कुछ seconds के लिए उठीं, और सम्मान देने के बाद वापस स्थान ग्रहण कर लिया.

लोगों को यह भी देखना चाहिए कि राष्ट्रपति के आसन के नीचे कालीन है, इसके अलावा किसी के आसन के नीचे कालीन नहीं है।

तीसरी बात….As per the protocol….When the President is standing and presenting an award, no one, repeat no one, is supposed to stand as per protocol (except President, Guards, and person receiving award).

मतलब…. जब राष्ट्रपति कोई भी पुरुस्कार देते हैं, तब उनके अतिरिक्त केवल उनके guards और सम्मानित व्यक्ति ही खड़ा रहता है… अन्य सभी बैठे रहते हैं.

आप चाहें तो पद्म पुरुस्कार, भारत रत्न के पुराने videos देख सकते हैं… उदाहरण के लिए 3rd Pic डाली है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *