मनीष शर्मा : अडानी ने शुरू किया दुनिया के सबसे बड़े प्लांट के पहले फेज को

बहुत बड़ी ख़बर – अडानी ग्रुप ने दुनिया के सबसे बड़े Single Location Copper Plant के पहले phase को शुरू कर दिया है.

यह plant गुजरात के मुंद्रा में है… इसकी capacity होगी 1MTPA (1 Million Tonnes Per Annum) मतलब 10 लाख Ton हर साल… और इसमें लगभग 10,000 करोड़ का investment करेगा अडानी ग्रुप.

_मनीष शर्मा

भारत में हर साल 1.5 Million Ton Copper का consumption होता है…. फिलहाल भारत Copper का import करता है.. लेकिन इस plant के शुरू होने के बाद भारत एक बार फिर से Copper का Net Exporter बन जायेगा

यहाँ ख़ास बात यह है कि कुछ ही साल पहले तक….2018 तक भारत Copper का Net Exporter था.. हर साल सैकड़ों करोड़ का copper हम दूसरे देशों को बेचते थे…. तब Vedanta ग्रुप का तमिलनाडु स्थित Sterlite plant भारत की सभी जरूरतों को पूरा करता था.

फिर उस plant के बारे में दुष्प्रचार शुरू हुआ… NGO, activists Leftists ecosystem और चर्च की संस्थाओं के दबाव में अभियान चलाया गया और कोर्ट ने इस plant को बंद कर दिया.

Plant के बंद होते ही हमारा export बंद हों गया, और हम सब कुछ Import करने लगे.

इस सबका फायदा हुआ चीन को.. क्यूंकि अब हम अपनी जरूरत का copper import करते हैं.

आज अडानी ने अपना Copper Plant शुरू किया है… अब भारत फिर से Copper Exporter बन जायेगा.

अब अडानी पर फिर से हमले होंगे… क्यूंकि भारत की आत्मनिर्भरता से चीन को बहुत नुकसान होने जा रहा है…. कई हजार करोड़ो का नुकसान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *