नितिन त्रिपाठी : आधुनिक चश्मे से रिकॉर्डिंग

अभी हाल ही में एक विवाह समारोह में जाना हुआ. डांस फ़्लोर पर एक परिचित रे बैन का मेटा सनग्लास पहने हुवे थे. यह चश्मा डायरेक्ट फ़ेसबुक / इंस्टा पर लाइव कर सकता है, ऑडियो, वीडियो रिकॉर्ड करता रहता है. इससे बेहतर वीडियो कोई कैमरा / ड्रोन नहीं बना सकता. ज़ाहिर सी बात है आपकी आँख से बेहतर कौन देख सकता है और आपकी आँखों पर जो चश्मा लगा हुआ है वह बेस्ट व्यू से रिकॉर्डिंग कर लेता है.

Veerchhattisgarh

टेक्नोलॉजी में अब समय है वियरेबल डिवाइसेज का. ऐपल विजन, गूगल ग्लास, माइक्रोसॉफ़्ट hololens आँख की स्मार्ट डिवाइसेज हैं.

स्मार्ट वॉच तो आपके हार्ट प्रेशर से लेकर आपकी ज़िंदगी के हर पहलू को मॉनिटर करके रखती है. Bluetooth हेडफ़ोन तो ख़ैर अब सभी पहन कर चलते ही हैं स्मार्ट इयरिंग्स भी आ गई हैं. यह ईयरिंग हार्ट रेट, टेंपरेचर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल आदि लगातार मॉनिटर रखती है.

मूड शर्ट्स ऐसी शर्ट्स हैं जिस पर लगे सेंसर आपके मूड को मॉनिटर कर सामने वाले को वार्न करते रहते हैं कि इस समय भाई साहब ग़ुस्से में हैं बात मत करो. यह डेटा इंश्योरेंस कंपनी को भी भेजती हैं और ज्यादा खुश रहने पर प्रीमियम में रेबेट मिलती है.

स्मार्ट शूज़ तो आपमें शायद कई लोगों ने देखे भी होंगे. जूतों पर लगे सेंसर आपके मूवमेंट को ऊर्जा में बदल देते हैं, स्पीड आपकी तेज कर सकते हैं या इस ऊर्जा का प्रयोग कर पैरों को ठंडा / गर्म रख सकते हैं.

एक लेवल और ऊपर जाते हुवे तो अब इलोन मुस्क की कंपनी ऐसी चिप ला रही है जो मनुष्य के दिमाग़ में फिट हो जायेगी.

आने वाले पचास वर्षों में देखियेगा कि मनुष्य इतनी सारी डिवाइसेज पहने होगा कि वह चलता फिरता रोबोट होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *