मनीष शर्मा : ‘भक्त’ लोग कहते रहते हैं.. ‘जुमला’ ब्रिगेड भी है…

हम ‘भक्त’ लोग कहते रहते हैं… कि भारत मे Infrastructure Development जबरदस्त तरीके से हो रहा है…..infra के बनने से लोगों का जीवन स्तर बढ़ता है, वहीं लाखों नौकरियां भी पैदा होती हैं.
वहीं एक ‘जुमला’ ब्रिगेड भी है.. जैसे सब कुछ जुमला लगता है… खैर ऐसे लोग मानसिक रूप से बीमार हैं.. इन्हें अपने अगल बगल होते बदलाव नहीं दिखते… अब नहीं दिखते तो नहीं दिखते… कोई इलाज नहीं इस बीमारी का.
इस वीडियो मे आप मात्र 2023 मे हुए कुछ ख़ास काम देख सकते हैं. भारत ना सिर्फ Infra बना रहा है.. बल्कि दुनिया मे सबसे बड़े, सबसे अच्छे, सबसे advanced, और सबसे सुंदर Designs को ज़मीन पर उतार रहा है.
यह 10 मिनट का वीडियो केवल भारत की Foundation को दिखा रहा है… अब समय है भारत के दौड़ने का….अगले 5 साल मे हम कहाँ पहुंचेंगे….यह कोई सोच भी नहीं सकता.
वीडियो क्रेडिट – Johnny’s Desk

https://youtu.be/eEkaB77pp8k?si=LS_tRCuoDOMOLAIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *