स्मृति ईरानी : मोदी सरकार की प्राथमिकता महिला स्वास्थ्य व पोषण
महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार की प्राथमिकता अब आयुष्मान भारत पहल के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य और पोषण है। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षो में ही स्तन कैंसर जैसे मामलों पर देश में विचार-विमर्श को मुख्यधारा में शामिल किया गया है।
वे आज नई दिल्ली में रायसीना डॉयलाग के एक सत्र में बोल रही थी जिसका विषय था – हर रोड फ्रॉम इंडिया बोर्डरूम्स टू ग्लोबल इंस्टीट्यूशन्स। श्रीमती ईरानी ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में बीस करोड से अधिक महिलाओं की स्तर कैंसर जांच की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रशासन में महिलाओं के मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा होती है।