“अद्भुत” अमेरिका से लेकर कोरबा तक..गोपाल मोदी बोले – “लोगों को अनुभव होगा”
कोरबा। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में टाइम्स स्क्वायर पर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण के साथ ही सभी राज्यों में प्रसारण के अलावा, राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसारण विदेशों में विभिन्न भारतीय दूतावासों में भी किया जाएगा।
ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-विदेश के सभी रामभक्तों को संबोधित करेंगे। भाजपा देश भर में बूथ स्तर पर प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण करेगी। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां जोरों से चल रही है, जिससे आम जनता राम लला के दर्शन कर सकती है और अभिषेक समारोह देख सकती है। राम लला (शिशु भगवान राम) के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 15 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ ही शुरू हो गई है।

ये link भी पढ़ें…
राकेश जॉन : मोदी मंदिर-मंदिर क्यों घूमते हैं.. संस्कृति और सभ्यता में अंतर https://veerchhattisgarh.in/?
मोदी मन्दिर केवल इसलिए नहीं घूमते कि उन्हें पूजा पाठ करना है, पूजा पाठ तो वह अपने कमरे के भीतर चुपके से भी कर सकते है पर वह आपकी…
उल्लेखनीय है कि अयोध्या धाम में 22 जनवरी को आयोजित श्रीराम मंदिर के प्रतिष्ठापना समारोह के सुचारू और सफल संचालन के लिए अत्यधिक सावधानी के साथ व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निर्धारित अनुष्ठानों के अनुसार ‘प्राण प्रतिष्ठा’ करेंगे। 8,000 से अधिक अतिथि उस दिन मंदिर में आएंगे। इसके बाद 23 जनवरी से लाखों भक्त आएंगे। श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठापना समारोह के सीधे प्रसारण के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। दूरदर्शन पूरे कार्यक्रम का डीडी न्यूज और डीडी नेशनल चैनलों पर 4के गुणवत्ता में सीधा प्रसारण करेगा। 23 जनवरी को दूरदर्शन आरती और जनता के लिए श्रीराम मंदिर खुलने का भी सीधा प्रसारण करेगा।
