फर्जी और पेड न्यूज की समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फर्जी और पेड न्यूज की समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि नई प्रौद्योगिकी के कारण सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने को तैयार रहना होगा। आज नई दिल्ली में भारतीय जनसंचार संस्थान- आई आई एम सी के 55वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए श्री कोविंद ने कहा कि गलत और भ्रामक खबरों से समाज पर प्रतिकूल असर पडता है और विश्वसनीय सूचना उपलब्ध कराना पत्रकारों की प्रमुख जिम्मेदारी है।
श्री कोविंद ने ऊंची टीआरपी के लिए सनसनीखेज खबरें दिए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि पत्रकारिता के मूल्यों को हमेशा बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि आम लोगों के हितों की रक्षा पत्रकारों का दायित्व है।
दीक्षांत समारोह में 2021-22 और 2022-23 बैच के सात सौ से अधिक विद्यार्थियों को पीजी डिप्लोमा और डिग्रियां प्रदान की गईं। आईआईएमसी की महानिदेशक अनुपमा भटनागर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी आयोजन में उपस्थित थे।
