PM बोले – ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- गरीबों की सेवा और वंचितों का सम्मान हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनके लिए देश में चार सबसे बड़ी जातियां गरीब, युवा, महिलाएं और मेरे किसान भाई हैं। गरीबों की सेवा और वंचितों का सम्मान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने मजदूरों के हित मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम में इंदौर की हुकुमचंद मिल के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित संबोधित किया। इन कर्मचारियों का बकाया भुगतान 30 वर्षों से लंबित था।
प्रधानमंत्री की ओर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतीकात्मक रूप से श्रमिकों को 217 करोड़ 46 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस पहल से 5 हजार से ज्यादा मजदूरों और उनके परिवारों को फायदा पहुंचा है। श्री मोदी ने 308 करोड़ रुपये की लागत से बने 220 एकड़ के सौर ऊर्जा संयंत्र का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। इससे हर माह बिजली बिल में चार करोड़ रुपये की बचत होगी।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के संकल्प पत्र और उसकी गारंटी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने सभी लोगों से विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उज्जैन से शुरू हुई यह यात्रा मध्य प्रदेश में 600 से ज्यादा स्थानों तक पहुंची है और लाखों लोग इससे लाभान्वित हुए हैं।