लखन को विष्णुदेव देंगे संजीवनी..! विधायकी की डाल पर कौन-कौन विधायक लटककर बनेंगे 5 बरस के वेताल..?
कोरबा। भाजपा की नई प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल के गठन की तिथि पास आने के साथ ही मंत्रीपद के दावेदार विधायकों की उत्कंठा बढ़ती जा रही है। समर्थकों द्वारा मंदिर परिक्रमा से लेकर कई मनौतियां मांगी जा रही है।
वरिष्ठ विधायक इस बात को लेकर उलझन में हैं कि हमेशा चौंकाने वाला निर्णय लेती जा रही पार्टी इस बार उन्हें मंत्री पद पर काम करने का अवसर देगी या फिर पूरे पांच साल विधायकी के पेड़ पर वेताल बनकर ही बिना विभाग के 5 बरस का कार्यकाल काटना पड़ेगा।
नई सरकार बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। आशा है कि पहले दिवस कल मंगलवार को ही मंत्रियों की घोषणा कर दी जाएगी।
सरल व्यवहार के कारण बिना कोई तामझाम किये लखनलाल देवांगन भारी मतों से विजयी हुए हैं। पूर्व में उनके महापौर व संसदीय सचिव के कार्यकाल के दौरान उनकी कार्यशैली की प्रशंसा उनके विरोधी भी करते थे।
कोरबा जिले से लखनलाल देवांगन को मंत्रीमंडल में लिए जाने की पूर्ण संभावना है और यही कारण है कि उनके समर्थक पूरी तरह निश्चित हैं।