बिजली मंत्रालय ने कहा है कि पिछले नौ वर्ष में देश ने एक लाख 93 हजार मेगावॉट की अतिरिक्त बिजली उत्पादन क्षमता हासिल की है
बिजली मंत्रालय ने कहा है कि पिछले नौ वर्ष में देश ने एक लाख 93 हजार मेगावॉट की अतिरिक्त बिजली उत्पादन क्षमता हासिल की है। बिजली मंत्री आर.के. सिंह ने लोकसभा में लिखित उत्तर में बताया कि भारत बिजली की कमी वाले देश से एनडीए सरकार के शासन में अतिरिक्त बिजली उत्पादन वाले देश के रूप में बदल गया है। उन्होंने बताया कि मार्च 2014 में बिजली उत्पादन क्षमता दो लाख 48 हजार मेगावॉट से बढकर अक्टूबर 2023 में चार लाख 25 हजार मेगावॉट तक पहुंच गई। इसमें 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।