“मोदी  गारंटी” पर जनता का विश्वास.. भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ तीन राज्यों में जीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जादू देश की जनता पर बढ़ा है। जनता पर उनका ना सिर्फ विश्वास बढ़ा है, बल्कि इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले साढ़े नौ वर्षों से केंद्र की सत्ता में रहने के बावजूद जनता का प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास बढ़ा है यह राज्यों में सम्पन्न चुनावों से सिद्ध हो गया है। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अनेक लोकलुभावन वादे किए लेकिन इसके बाद भी तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत और तेलंगाना में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन ने फिर साबित कर दिया है कि देश में मोदी लहर बनी हुई है। इस लहर ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया कर दिया है। वहीं तेलंगाना में बीजेपी एक से बढ़कर आठ सीटों तक पहुंच गई है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली में भाजपा कार्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने सर झुकाकर सबका अभिवादन किया।

अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 46.30 प्रतिशत वोट के साथ 54 सीटें
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ के 90 सीटों के लिए हुए चुनाव में फिलहाल बीजेपी 46.30 प्रतिशत वोट के साथ 54 सीटें जीत चुकी है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई है। साल 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 43.04 वोट प्रतिशत के साथ कुल 90 सीटों में से कांग्रेस को 68 सीटें मिली थी जबकि 32.97 वोट प्रतिशत के साथ भाजपा को 15, अन्य को 7 सीटें मिली थीं। इस चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 46.30 प्रतिशत वोट के साथ 54 सीटें मिली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के गठबंधन पर जीत के बाद कहा – ” मंच पर एक साथ आकर फोटो खिंचवाने से मीडिया में सुर्खियां मिल सकती हैं, लेकिन लोगों का भरोसा नहीं जीता जा सकता। प्रधानमंत्री ने कहा कि जांच एजेंसियों की आलोचना करने वालों को खारिज कर दिया गया है और ये जीत गठबंधन के लिए एक चेतावनी है। श्री मोदी ने कहा कि यह चुनाव परिणाम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए जनता का समर्थन भी है।”

वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखौला कहतें हैं – ” प्रधानमंत्री ने घोषित की देश की चार जातियां घोषित की है,नारी शक्ति,  युवा शक्ति,  किसान शक्ति और गरीब शक्ति। वे कराते रहें जाति जनगणना लेकिन इन्हें कोई तोड़ नहीं पायेगा। पनौती कौन ?आदमी को चाहिए वक्त से डर कर रहेकौन जाने किस घड़ी वक्त का बदले मिजाज़। ”

पंकज झा लिखते हैं ” परिणाम के बाद।
भाजपा : जनादेश विनम्रता से स्वीकार करते हैं। कांग्रेस : EVM हैक किया गया है।

-चित्र इंटरनेट से साभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *