कौशल सिखौला : …तब 3 दिसंबर को इस चैनल की भी चर्चा होगी

पांच विधानसभाओं के चुनाव परिणामों को न्यूज चैनलों ने कुछ और उलझा दिया । सभी प्रमुख चैनलों के एग्जिट पोल आ गए जिनकी बयानी अलग अलग है । इसके बावजूद एक बात साफ है कि कांग्रेस को भारी फायदा हुआ है । कांग्रेस तीन राज्यों में सरकार बना सकती है । एग्जिट पोल बताते हैं कि कांग्रेस शासित राज्यों में स्थानीय लीडरशिप न होने के कारण भाजपा कुछ खास नहीं कर पाई ।

अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।

अतीत में एग्जिट पोल कभी सफल हुए हैं , कभी विफल । अधिकांश समय एग्जिट पोल से उलझन बढ़ती रही है । चूंकि यह देश हर समय कहीं न कहीं चुनावी मोड में रहता है अतः ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल सर्वे बार बार किए जाते हैं । इन्होंने सभी को सदा आकर्षित किया है ।

मतदान से पहले ओपिनियन पोल और परिणाम आने से पहले एग्जिट पोल सभी देशों में बड़े चाव से देखे जाते हैं । परिणाम आने के बाद जनता याद करती है कि किस चैनल के एग्जिट पोल कसौटी पर खरे उतरे हैं । मीडिया और जनता की निगाहें अब 3 दिसंबर के परिणामों पर रहेगी । तब उस चैनल की भी चर्चा होगी , जिसका एग्जिट सबसे खरा नजर आएगा । पिछले कुछ चुनावों की बात करें तो आजतक इंडिया टुडे के एग्जिट बहुत सही रहे हैं । एग्जिट पोल को एक राजनीतिक दल पसंद करता है तो दूसरा नापसंद । पर जनता सबका मजा लेती है ।

कोई दल लाख मना करे , एग्जिट पोल राजनेताओं की टेंशन तो बढ़ा ही देते हैं । प्रत्याशी अनुष्ठान बैठाने लगते हैं और न्यूज चैनलों को टीआरपी की चिंता बढ़ने लगती है । एग्जिट पोल दुनियाभर में होते हैं , खरे भी उतरते हैं । खैर , सर्वे का यह काम बड़ी बड़ी कंपनियों से कराया जाता है । ये कंपनियां केवल चुनाव के महीनों में नहीं , वर्ष भर आकलन करती रहती हैं । जिस कंपनी का होमवर्क जितना बढ़िया होता है उसके ओपिनियन और एग्जिट पोल उतने ही सटीक उतरते हैं ।

ये सर्वे एजेंसियां करोड़ों कमाती हैं । एक बार फिर एग्जिट पोल्स ने राजनैतिक दलों की उलझन कुछ और बढ़ा दी है । पांच में से चार राज्यों के चुनाव परिणाम देश की राजनीतिक दिशा को बदल सकते हैं । न भी बदलें तो काफी हद तक भटका तो सकते ही हैं । परिणाम यह तो साबित नहीं करेंगे कि 2024 भाजपा का होगा या फिर कांग्रेस का । लेकिन इशारा जरूर करेंगे । जहां तक डॉट इंडिया और जातीय जनगणना के भविष्य की बात है , परिणाम उन पर काफी असर डालेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *