500 रुपये की नोटबंदी.. क्या हैं संकेत…?
संसद के मॉनसून सत्र में 500 रुपये के बंद हो जाने के समाचारों पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ऐसे समाचारों का खंडन करते हुए कहा था कि 500 रुपये के नोट को बंद करके 1,000 रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने के लिए सरकार का ऐसा कोई प्लान नहीं है. इस विषय पर लिखित उत्तर देते हुए वित्त राज्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा था कि सरकार ने 2,000 रुपये के नोटों को चरणबद्ध तरीके से मार्केट से हटाया है. इसके साथ ही सरकार ने इसके बदले 500 रुपये के नोटों की पर्याप्त मात्रा में बफर स्टॉक रखा है।
क्या भविष्य में 500 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए जाएंगे..!
क्या इस तरह के संकेत मिल रहे हैं?
इस विषय पर कानून विशेषज्ञ डीके दुबे का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।