एसएंडपी ने बताया भारत वर्ष 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा

एसएंडपी ने ग्लोबल रेटिंग्स का ताजा अनुमान साझा किया है। महज इतना ही नहीं, वित्त वर्ष 2026-27 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 7 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान भी जताया है।

अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।

वैश्विक रेटिंग एजेंसी ‘स्टैंडर्ड एंड पुअर्स’ (एसएंडपी) ने बताया कि भारत वर्ष 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भारत वर्तमान में अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान के बाद दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

Veerchhattisgarh

2026-27 में GDP वृद्धि दर 7 फीसदी पहुंचने का अनुमान 

इस संबंध में एसएंडपी ने ग्लोबल रेटिंग्स का ताजा अनुमान साझा किया है। महज इतना ही नहीं, वित्त वर्ष 2026-27 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 7 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान भी जताया है।

ये होगी भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने मंगलवार को जारी अपने ताजा अनुमान में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष 2024-25 में 6.9 फीसदी पर पहुंचने से पूर्व चालू वित्त 2023-24 में 6.4 फीसदी बनी रहेगी। एजेंसी ने कहा कि वित्त वर्ष 2026-27 में यह सात फीसदी पर पहुंच जाएगी।

क्या कहता है ग्लोबल क्रेडिट आउटलुक 2024 ?

इससे पहले एसएंडपी ने अपने ‘ग्लोबल क्रेडिट आउटलुक 2024’ में 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 6.4 फीसदी जीडीपी वृद्धि अनुमान जताया था जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 7.2 फीसदी रही थी।

इस संबंध में रेटिंग एजेंसी का कहना है कि हम वित्त वर्ष 2026-27 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर सात फीसदी तक पहुंचते हुए देख रहे हैं। एसएंडपी ने कहा कि भारत 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है। एजेंसी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह अगले तीन वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *