मनीष शर्मा : मोदी सरकार के सबसे बड़े करनामो में से एक…

मोदी सरकार के सबसे बड़े करनामो में से एक है Infrastructure Development.

Infrastructure किसी भी देश का सबसे मुख्य Building Block होता है…. यहाँ अगर सरकार सही से खर्च करे, तो लाखों करोड़ों नौकरियां उत्पन्न होती हैं, लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठता है, लोग ज्यादा खर्च कर पात्र हैं, ज्यादा investment आता है… और भी कई indicators में सुधार होता है.

-मनीष शर्मा

अगर Govt Capex की बात करें.

2013-14: ₹2.29 लाख करोड़ खर्च किये गए थे.
2023-24: ₹13.7 लाख करोड़ खर्च किये गए… मतलब 6 गुणा की बढ़त

Capex का share अगर सरकार की total spending से निकाला जाए तो,

13-14 में यह मात्र 9% था.
23-24 में यह 21.3% हो गया है.

इसका प्रभाव आप अपने आस पास होते देख सकते हैं…चारों तरफ सड़कें बन रही हैं… Expressway बन रहे हैं… रेलवे स्टेशन Upgrade हो रहे हैं.. नई Line बिछाई जा रही हैं, नई Trains चलाई जा रही है, नये Airports बन रहे हैं, हजारों पुल बने हैं, पहाड़ी इलाकों में ढेरों सुरंगे बन रही हैं, जहाज बन रहे हैं, Ports बन रहे हैं…. इसके अलावा School, कॉलेज, University, Medical कॉलेज आदि बन रहे हैं.

MNREGA को Asset Development से जोड़ कर गाँवों और पंचायत स्तर पर Infrastructure development हो रहा है.

अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।

Infrastructure बनाने से अर्थव्यवस्था में पैसा घूमता है… इसका सबूत है इंफ्रास्ट्रक्चर वाली कंपनियों का Share market में अच्छा प्रदर्शन…. इसमें Demand भी local रहती है.. इसलिए Recession जैसी स्थिति नहीं आ पाती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *