नितिन त्रिपाठी : कनाडाई पासपोर्ट से बिना वीजा 186 देशों में एंट्री लेकिन…
किसी भी देश की ताक़त उसका पासपोर्ट होता है.कनाडा के पासपोर्ट के साथ आप दुनिया के 186 देशों में बग़ैर वीज़ा के घूमने जा सकते हैं.

भारत ने वीज़ा फ्री एंट्री दूर, कैनेडियन नागरिकों के लिए भारत के वीज़ा पर ही पाबंदी लगा दी है. किसी भी देश के लिये यह ज़बरदस्त बेज्जती की बात होती है.
कनाडा ने भारत के ख़िलाफ़ ट्रेवल एडवाइजरी इशू की कि भारत के कुछ हिस्से अशांत हैं. हम यूज्ड टू हैं ऐसी एडवाइजरी भारत के ख़िलाफ़ हमेशा चलती रहती हैं. पर भारत ने कनाडा के ख़िलाफ़ ऐसी ही एडवाइजरी इशू की यह पहली बार हुआ. अब भारत ने कनाडा नागरिकों को वीज़ा देना बंद कर दिया है. कनाडा की मजबूरी यह है कि वह भारतीयों के ख़िलाफ़ यह रेस्ट्रिक्शन नहीं लगा सकता आसानी से. हर साल भारत के नागरिक यात्रियों से कनाडा को चार बिलियन डालर इनकम होती है. टोरोंटो जैसे शहरों में उनके कॉलेज सरकार से ज्यादा पैसा भारतीय छात्रों से कमाते हैं. कनाडा में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भारत से आते हैं.
पश्चिम के देश विशेष कर अमेरिका की छाया में पलने वाले देश इस तरह डाँट फटकार खाने के आदी नहीं रहे. कनाडा को अभी भी उम्मीद है कि अमेरिका कुछ करेगा.
वह यह भूल गया, अमेरिका में आतंकियों को घर में घुस कर मारना एक सामान्य स्वीकृति है. अबू बेकर को अमेरिका ने मारा, डॉनल्ड ट्रम्प ने बयान दिया था कुत्ते की मौत मारा गया. जार्ज बुश ने तो एक छोटी डायरी बना रखी थी जिसे जेब में रखते थे – टॉप मोस्ट आतंकियों की. इंस्ट्रक्शन था इनमे कोई भी कहीं भी मिले मार दो. और जार्ज बुश सो भी रहे हों जगा कर बताओ. राष्ट्र के नाम संदेश दे रहे थे, एक असिस्टेंट आया, कान में फुसफुसाया, बुश ने जेब से डायरी निकाली, एक नाम काटा, तब आगे भाषण दिया.
उस अमेरिका से जस्टिन की उम्मीद है कि वह ऐसा ही करने पर भारत के ख़िलाफ़ एक्शन लेगा. हाँ यह ज़रूर है जस्टिन को खुश करने के लिये एक दो बयान अमेरिका दे देगा कि ग़लत बात है, क़ानून का सम्मान करो टाइप, बट thats इट.
इस पूरे प्रकरण में पूरे विश्व में कनाडा की फ़ज़ीहत हो रही है. वह दुनिया के सामने एक आतंकवाद समर्थक देश के रूप में आ रहा है.
और दुनिया भी भारत के आक्रामक रुख़ से चकित है. यह नया भारत है घर में घुस कर मारता है. और आंसू बहाने पर दुबारा पिटाई करता है.
यह भारत कनाडा क्राइसिस विन विन सिचुएशन है सबके लिए.
कनाडा के प्रधान मंत्री बोल रहे हैं, भारत सरकार ने कनाडा में एक ख़ालिस्तान समर्थक भारत द्वारा वांटेड अपराधी को कनाडा में घुस कर मार दिया. भारत के एक वरिष्ठ डिप्लोमेट जो हिडन रॉ एजेंट थे उन्हें हमने निष्कासित कर दिया है.
यही बात तो भारत में बैठा हर राष्ट्रवादी सुनना चाहता है कि अब भारत बदल गया है, दूसरों के घर में घुस कर मारता है. मोदी जी वाह. मोदी जी की पॉपुलैरिटी बढ़ गई.
उधर कनाडा में भी जस्टिन का समर्थन बढ़ेगा, कोई कैनेडियन यह नहीं चाहेगा कि भारत कनाडा में घुस काम तमाम कर जाये. कनाडा के विपक्षी दल भी जस्टिन की हाँ में हाँ मिलायेंगे. जस्टिन के वोट बढ़े.
भारत के लिए अच्छा है वैश्विक परिदृश्य में अन्य नेता पप्पू टाइप के हों तो भारतीय नेतृत्व को सराहना मिलेगी. कनाडा में जस्टिन टाइप प्राइम मिनिस्टर रहे कभी भी ठोक बजा लो. किसी भी वैश्विक मीटिंग में जाएगा तो लोग इसके बजाय मोदी जी को ज्यादा भाव देंगे.
यह परफ़ेक्ट विन विन सिचुएशन है.
