रामचंद्र आर्य : भारतीय ज्ञान परम्परा में वैदिक गणित की महत्ता पर चर्चा
बिहार के पाठ्यक्रम में वैदिक गणित का समावेश हो, इस दृष्टि से आज राजभवन में बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी से भेंट वार्ता की। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल जी को विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मा. ख्याली राम विद्या भारती जी ने भारत में गणित की उज्ज्वल परंपरा नामक पुस्तकों का सेट भेंट की। क्षेत्रीय सचिव श्री नकुल कुमार शर्मा जी एवं क्षेत्र के कार्यालय प्रमुख श्री निर्माल्य जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। क्षेत्रीय संगठन मंत्री जी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में भारतीय ज्ञान परम्परा में वैदिक गणित की महत्ता पर चर्चा की। राज्यपाल महोदय से वार्ता सार्थक रही।
