एस्ट्रो निशांत : 20 अगस्त के बाद मणिपुर, हरियाणा सहित देश में होगा ये…

मणिपुर पिछले कुछ दिनों से मैतेई समुदाय को ST का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में सुलग रहा है वही हरियाणा के नूंह में शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा, गुरुग्राम सहित एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी फैल गई, जिस पर लोगों की नजरें टिकी हुई है। आगे देश में बन रही इस प्रकार की परिस्थितियों को सरकार किस प्रकार से नियंत्रित करेगी ? इस पर प्रस्तुत है राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक सफल भविष्यवाणी कर चुके प्रसिद्ध एस्ट्रो निशांत ताम्रकार (+917974939026) के द्वारा किया गया ज्योतिष विश्लेषण उन्हीं के शब्दों में…

अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।

यह भी link पर पढ़ें…

Veerchhattisgarh

एस्ट्रो निशांत : चंद्रयान-3 की लैंडिंग की स्थिति ऐसी होगी.. http://veerchhattisgarh.in/?p=14341

 

नमस्कार मित्रों,

देश में इस वक्त हरियाणा मणिपुर जैसे राज्यों में जबरजस्त रूप से दंगे हो रहे है।

क्या होगा आगे सरकार का अगला कदम इस पर एक ज्योतिषीय आकलन…

कन्या लग्न और चंद्र मकर राशि में है।

गुरु राहु के साथ है जो 4थे भाव का मालिक होकर शत्रु से पीड़ित है।

वही जनता का कारक शनि और चंद्र का संबंध बनाता है।

जिस तरह के लोग हैं देख कर लगता है कि जल्द ही भ्रम का बड़ा दौर शुरू हो सकता है और कोई बड़ा षड्यंत्र सामने आ सकता है।

इस वक्त सूर्य की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है

सूर्य अर्थात राजा

लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है। 20 अगस्त 2023 को जैसे ही सूर्य सिंह राशि में 3 डिग्री का होकर राहु और केतु पर प्रभावी हो जाएगा तब ईश्वर ने चाहा तो सारे हालात सरकार के द्वारा नियंत्रित हो जाएंगे। सरकार इस पर बड़ा निर्णय ले सकती है यह बात अलग है कि नवंबर 2023 तक सरकार को सतर्क रहना होगा।

देश की सेना देश पर आए इस संकट को पूरी तरह से कुचलने में सफल होगी।

थोड़ी सी प्रतीक्षा करें।

देश का राजा चुप है। जल्द ही मोदी का कदम इस अव्यवस्था को काबू करेगा।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *