कौशल सिखौला : हमारी सुरक्षा एजेंसियों के मुँह पर करारा तमाचा

जब से सीमा हैदर इस देश में आई है , उस पर पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप लग रहे हैं । सीमा और सचिन की कहानी और पाकिस्तान से उसके ग्रेटर नोएडा के गाँव तक पहुंचने की गाथा भी आम हो चली है । उसके भाई के कथित रूप से पाक सेना में होने और खुद उसके पाक पुलिस में होने के फोटो वायरल हो गए हैं ।

अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।

सच कहें तो पाकिस्तानी सीमा और इंडियन सचिन की प्रेम कहानी टीवी न्यूज और सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हैं मानों लैला मजनू , शीरी फरहाद , हीर रांझा और रोमियो जूलियट फिर से पैदा हो गए हों । सीमा की खास बात यह है कि वह हैदर से हुए चार बच्चों को भी इतनी जहमत झेलकर साथ ले आई । आश्चर्यजनक बात यह भी कम नहीं कि सीमा से उम्र में चार बरस छोटे सचिन और उसके गांव परिवार ने उसे तथा बच्चों को बिना किसी विरोध अपना लिया ।

जहां तक सोशल मीडिया की बात करें , सीमा को जासूस बताया जा रहा है । कम से कम हमने तो ऐसी कोई पोस्ट , ट्वीट या व्हाट्स एप नहीं देखे जिनमें सीमा सचिन की कहानी विशुद्ध प्रेम कथा के रूप में लिखी गई हो । अधिकांश लोग सीमा के पासपोर्ट , मोबाइल फोन और आगमन के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं जो जायज भी हैं ।

सोशल मीडिया के विपरीत टीवी मीडिया सीमा सचिन की जोड़ी को प्रेमियों के रूप में प्रदर्शित कर रहा है । यहां तक कि एक बड़े प्राइवेट मीडिया हाउस ने तो अपने रात नौ बजे वाले प्राइम टाइम में सीमा सचिन को पूरा समय बैठाकर हद ही कर दी । देश में बाढ़ आदि प्रमुख खबरों के होते पूरा प्राइम टाइम लव स्टोरी में वेस्ट करना दर्शकों को कुछ रास नहीं आया । अच्छी बात है कि देश के अधिकांश प्रिंट मीडिया ने इस विवादित प्रेम कथा को घास नहीं डाला ।

आश्चर्य इस बात पर है कि भारत का विदेश और गृह मंत्रालय अभी तक चुप है । पाकिस्तान से भी अब जाकर इस संबंध में पूछताछ की गई , वरना वे भी चुप बैठे हुए थे । नेपाल और दुबई के रास्ते सीमा जिस सहजता से पाक आतंक से प्रभावित भारत में आ घुसी वह हमारी सुरक्षा एजेंसियों के मुँह पर करारा तमाचा है।

नेपाल के रास्ते भारत में आतंकवादियों का प्रवेश , ड्रग्स रैकेट का आगमन और जाली नोटों का कारोबार बार बार होता रहा है । फिर भी हमारी एजेंसियों को तब पता चला जब सीमा सचिन एक वकील की मार्फत कागजात बनवाने कोर्ट गए ? वकील ने पुलिस को सूचना दी , वह गिरफ्तार हुई और मजे की बात देखिए कि जमानत पर रिहा भी हो गई।

निःसंदेह सीमा सुंदर है , उसकी बातचीत पूर्णतः स्पष्ट है , लोगों को आकर्षित और प्रभावित करती है । चूंकि एक मुस्लिम महिला ने हिन्दू युवक से ब्याह किया है अतः देश की एक लॉबी सीमा के साथ आ खड़ी हुई है । हिंदू सेना ने तो बकायदा बयान दिया है कि वह न केवल सीमा बल्कि हर उस मुस्लिम लड़की के साथ खड़ी होगी , जो हिन्दू से विवाह करेगी । हैरत की बात यह भी कम नहीं कि सीमा को लेकर पाकिस्तान का सोशल मीडिया उग्र नहीं हुआ अपितु रील बना रहा है।

अभी तक की कहानी से यह बात हजम नहीं होती कि कोई महिला जासूस चार बच्चों को साथ लेकर दुश्मन मुल्क में जासूसी करने निकलेगी । जहां तक मोबाइल पर पबजी खेलते हुए संबंधों की बात है , यह अब आम हो चला है । व्हाट्स ऐप और इंस्टाग्राम के माध्यम से बहुत कुछ देश में भी चल रहा है और दुश्मन देशों के बीच भी । दरअसल मोबाइल और इंटरनेट का मकड़जाल इस कदर फैल गया है कि सरकारें लाचार हो गई है । भारत जैसे दुनिया के सर्वाधिक आबादी वाले देश में सोशल मीडिया वरदान भी है और गंभीर मुसीबत भी । सही क्या है और निदान क्या है , यह बताना बड़ा मुश्किल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *