कौशल सिखला : पहले सावरकर और अब अडानी की सराहना करते शरद पवार की टाइमिंग…

भारत का लोकतंत्र इतना सशक्त है कि बड़े बड़े झंझावातों से जूझना और फिर बचकर निकलना उसे खूब आता है !
अफसोस की बात है कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में कंठ तक डूबे राजनैतिक दल इसके बावजूद खुद को सत्यवादी हरिश्चंद्र बताने से बाज नहीं आ रहे !

कल ही चुनाव आयोग ने टीएमसी , एनसीपी , सीपीआई आदि की राष्ट्रीय मान्यता रद्दकर उन्हें उनकी प्रांतीय हैसियत बता दी है!
लेकिन अपनी कमजोरी का मूल्यांकन न तो आज तक कांग्रेस कर पाई और न अब राष्ट्रीय दर्जा छिन जाने वाली पार्टियां कर पाएंगी !

यहां भी पढ़ें समसामयिक विषयों पर महत्वपूर्ण लेख…
http://veerchhattisgarh.in/

जाने अंजाने विपक्ष की राजनीति ऐसे अंधे मोड पर जा फंसी है,जहां से बाहर निकलने का रास्ता न उसे पता है और न वह किसी से पूछना ही चाहती है !

पांच दिन बीत गए , पर राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी शरद पवार के झन्नाटेदार थप्पड़ से सुर्ख हुई गाल अभी तक मामूल पर नहीं लौट पाई है !
महीनों से हवा भर भर कर फुलाया गया गुब्बारा मराठा सरदार की मार से भर्राकर फूट गया और अब कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा !
पहले सावरकर और अब अडानी की सराहना करते हुए शरद बाबू ने जेपीसी की भी हवा निकाल दी , कांग्रेस को उसकी सारी हेकड़ी यह कहते हुए भुला दी सुप्रीम कमेटी गठन के बाद और कोई सवाल शेष नहीं रह जाता !

शरद पवार की टाइमिंग जरा देखिए । संसद का सत्र समाप्त हो गया है और ग्रीष्मकालीन सत्र अभी महीनों दूर है । उधर अडानी ग्रुप ने भी एक रिलीज के माध्यम से बता दिया है कि जिस बीस हजार करोड़ की बात हो रही है वह किन किन प्रमोटर ग्रुप्स का है । कुछ दिन और बीत जाने दीजिए , राहुल और कांग्रेस की हेकड़ी उसी तरह चूर चूर हो जाएगी , जैसे चौकीदार चोर और राफेल पर हुई थी । अजीब बात है कि विगत दो लोकसभा चुनावों में जनता के स्पष्ट मतादेशों के बावजूद वे फर्जी षड्यंत्रों से बाज नहीं आ रहे । तो क्या 2024 में भी यदि ऐसा ही जनादेश आ गया तो कांग्रेस के यही आत्मघाती हथकंडे जारी रहेंगे ?

या फिर बात कुछ बदल जाएगी ? अच्छा तो यह होगा कि वक्त की नज़ाकत देखकर , हालात का मंजर भांपकर , सत्य को स्वीकार कर सभी को बदलाव की आदत डाल लेनी चाहिए । जब रहना इसी देश में हैं , इन्हीं देशवासियों के बीच में है तो फिर छोड़िए नफ़रत की राजनीति ? अपनी विचारधारा से जनता को रिझाइए अपना बनाइए सत्ता में आइए उन्हें हराइए सरकार चलाइए ? चुनाव में जो जीता वही सिकंदर । सब आपको सलाम करेंगे । हार जाएं तो उन्हें सलाम कीजिए जिन्हे जनता ने चुना है । हारने पर रणनीति बनाइए , यूँ ही सिर धुनते रहने से कुछ भी हासिल नहीं होगा , खाली हाथ मलने पड़ेंगे।

जिले में सबसे कम कीमत पर हाई विज़न कैमरे
*HDCamera* *wifi camera*
contact – 9907999079
सुनालिया चौक, कोरबा (छ.ग.)
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर CCTV, मोबाइल खरीदी पर आकर्षक उपहार पाएं।
https://www.youtube.com/channel/UCulNZQOX5f5lhga7sgXOvdA
https://fb.watch/jkntNOQ8yD/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *