कौशल सिखला : देश की संपदा में छेद कर अपने अपने घर भरने की रवायत

आज तक न्यूज चैनल के कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज जिन परिस्थितियों में आगे बढ़ रहा है , वे बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण हैं !
सच कहा , चुनौतियाँ पहले भी बहुत थीं पर आज जितनी नहीं !
आज की चुनौतियों में से आधी चुनौतियाँ पैदा की हुई हैं !

Veerchhattisgarh

इन चुनौतियों की संख्या अभी और बढ़ेगी , यह भी तय है !
कारण यह कि चुनौतियां अंदरूनी अधिक हैं , बाहरी कम !
उनका लक्ष्य भी एक है कि किसी भी तरह देश का राष्ट्रीय परिदृश्य बदल दिया जाए !
बात वहीं पहुंच जाए जहां से चली थी !
इस मुकाम से लौट जाए , पीछे वाली पटरियों पर लौट आए !

अब चुनौतियों की क्या कहिए । कल्पना कीजिए कि 15 अगस्त 1947 को देश के सामने कैसी चुनौतियां रही होंगी । बड़ी भयावह चुनौतियां । रात के बारह बजे थे और सदियों से देखा जा रहा आजादी का सपना पूरा हो गया था । अब देश हमारा था और सरकार भी हमारी , विचार भी हमारे । अंग्रेजों द्वारा लूटे गए खाली खजाने , मशीनरी का अभाव और देशवासियों की अनंत आकांक्षाएं ।

सचमुच बड़ा चिंताजनक समय रहा होगा । एक ऐसे देश को फिर से खड़ा करना था , जिसे 800 बरस तक तबीयत से लूटा गया था । ऊपर से अंग्रेज जाते जाते देश के तीन टुकड़े कर गए थे । कश्मीर की चुनौती हमारी गलतियों से पैदा हो गई । चुनौतियों के भंडार थे , विभाजन जन्य पलायन के ज़ख्म थे , समस्याएं बेशुमार थी ।

भारत ने अपने अदम्य साहस से धीरे धीरे चुनौतियों पर काबू पाया , संकटों को निपटाया । चीन ने धोखा दिया , पाकिस्तान ने भरोसा तोड़ा , परंतु भारत फिर भी लड़ता रहा । आज हम एक ऊंचे मकाम पर जरूर पहुंच गए , किंतु यहां तक आने के लिए संघर्ष भी बेशुमार करना पड़ा । उसी दौरान देश की संपदा में छेद कर अपने अपने घर भरने की रवायत शुरू हुई ।

बस यहीं से चुनौतियों के साथ असाध्य मुसीबतों ने जन्मना शुरू कर दिया । भाषाई समस्याएं , मजहबी समस्याएं , सामाजिक समस्याएं , नस्ली समस्याएं , जातपात की समस्याएं और न जानें क्या क्या । इनसे जूझते जूझते देश कभी पिछड़ा तो कभी तेजी से आगे बढ़ा । सरकारें आती गई , विषमताएं बढ़ती गई , जहरीली बेलें पनपती रही , युद्ध होते रहे , पर देश आगे और आगे बढ़ता रहा ।

आज भी बढ़ रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉन्क्लेव में बिल्कुल ठीक कहा कि आज की चुनौतियाँ पहले से ज्यादा हैं । मुश्किल यह है कि आधी चुनौतियां राजनीति ने पैदा कर दी हैं । चुनौतियों के वंशबीज निरंतर अंकुरित हो रहे हैं । घोर नफ़रत की वजह से हम ख़ुद को ही डसने लगे हैं । कैसा विरोधाभास है । देश के बाहर दुनिया भारत को महाशक्ति मानने की ओर बढ़ रही है । देश के भीतर ईर्ष्या और द्वेष से भरी राजनीति हमें बौना दिखाने में जुटी है ।

बस एक ही दर्द एक ही पीड़ा – उनकी कमीज़ मेरी कमीज़ से सफेद क्यों है ? हमारी कमीज़ टीनोपाल लगाकर भी सफ़ेद क्यों नहीं हो पा रही ? यह दर्द बड़ा भारी है । लगातार बना हुआ है , नींद नहीं आती , पूरी पूरी रातें जागते हुए गुजरती हैं । तो प्रधानमंत्री ने ठीक का कहा कि भारत के सामने बहुत बड़ी चुनौतियां हैं । इन चुनौतियों से देश बच निकले , इसी में भलाई है । हमारी जिजीविषा और हमारी संघर्ष शक्ति कहती है कि इन झंझावातों से हम एक बार फिर बाहर निकल आएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *